OBC राजनीतिक आरक्षण के मुद्दे को लेकर BJP के आंदोलन को नाना पटोले ने बताया 'हथकंडा' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

OBC राजनीतिक आरक्षण के मुद्दे को लेकर BJP के आंदोलन को नाना पटोले ने बताया ‘हथकंडा’

बीजेपी ने ओबीसी समुदाय के लिए राजनीतिक आरक्षण के मुद्दे को लेकर उद्धव सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

महाराष्ट्र में बीजेपी ने ओबीसी समुदाय के लिए राजनीतिक आरक्षण के मुद्दे को लेकर उद्धव सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। बीजेपी के इस प्रदर्शन को महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने एक हथकंडा बता दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा जाति जनगणना के आंकड़ों का खुलासा न करने और तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा जिला परिषद चुनावों को स्थगित करने के कारण, केवल महाराष्ट्र में ही नहीं बल्कि देश में भी ओबीसी के राजनीतिक आरक्षण पर खतरा मंडरा रहा है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने पापों को आंदोलन की नौटंकी से ढक नहीं पाएगी और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आंदोलन करना चाहिए। ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर आज पूरे राज्य में बीजेपी के आंदोलन की रिपोर्ट करते हुए नाना पटोले ने कहा कि केंद्र सरकार के पास जाति आधारित जनगणना के आंकड़े हैं, लेकिन इसकी जानकारी राज्य सरकारों को नहीं दी गयी।

महाराष्ट्र : OBC आरक्षण के मुद्दे पर औरंगाबाद में BJP का उद्धव सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

सुप्रीम कोर्ट ने ओबीसी आरक्षण की सुनवाई के दौरान ओबीसी का डेटा भी मांगा था लेकिन केंद्र सरकार ने जानबूझकर इसे उपलब्ध कराने से परहेज किया। उन्होंने कहा कि जब देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने एक पत्र तत्कालीन केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत को लिखा था। उनसे ओबीसी का डेटा उपलब्ध कराने को कहा था लेकिन केंद्र ने डेटा उपलब्ध नहीं कराया। केंद्र ने ओबीसी का डेटा उपलब्ध नहीं कराया, इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने ओबीसी के राजनीतिक आरक्षण को रद्द कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।