हरिद्वार में नाला गैंग ने की नालों की सफाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरिद्वार में नाला गैंग ने की नालों की सफाई

हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी): हरिद्वार पवित्र नगरी में रेलवे स्टेशन से आरती होटल व पुरूषार्थी मार्किट तक

हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी): हरिद्वार पवित्र नगरी में रेलवे स्टेशन से आरती होटल व पुरूषार्थी मार्किट तक सफाई कर्मी यानी नाला गैंग द्वारा सफाई अभियान का आयोजन किया गया। सफाई निरीक्षक सुनील मलिक के नेतृत्व में सफाई सहायक सुपर वाइजर शिव कुमार नाला गैंग सफाई सहायक सुशील राजेश, प्रेम हरि, राम नगद, विशाल आदि ने आरती होटल के सामने नाले की सफाई करायी। इस दौरान एक लघु व्यापारी खोखा यूनियन ने नाला गैंग के साथ मिलकर सफाई अभियान में सहयोग दिया। हरिद्वार शहर में गंगा घाटों से लेकर पार्किंग क्षेत्र सहित विभिन्न नालों में पसरी गंदगी को समेटने के लिए नगर निगम प्रशासन युद्धस्तर पर अभियान चला रहा है। इसके लिए नगर क्षेत्र को विभिन्न सेक्टरों में बांटा गया था। हरकी पैड़ी, पंतद्वीप पार्किंग, लालजीवाला, बैरागी कैंप भी साफ सुथरी अवस्था में है। ‌बीच-बीच में रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में अभियान चलाया गया। यात्री बाहुल्य क्षेत्रों को भी गंदगी मुक्त करने का दावा किया जा रहा है। हालांकि शहर के सघन आबादी वाले क्षेत्रों में अभी भी कुछ स्थानों पर भारी गंदगी देखने को मिल ही जाती है।
———————आरती होटल व पुरूषार्थी मार्किट तक नाला गैंग के कर्मचारी कूड़ा-करकट निकालते हुए। (छाया : पंजाब केसरी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।