आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आज नीति आयोग से अनुरोध किया कि आयोग अपनी संचालन परिषद की बैठक की तारीख बदलकर इसे 17 जून के बजाय अगले दिन के लिये निर्धारित करे। मुख्यमंत्री ने ऐसा रमजान त्योहार को देखते हुए कहा है। मुख्यमंत्री ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार को लिखे पत्र में कहा कि रमजान 16 जून को मनाया जायेगा। इसके बाद 17 जून को ईद- ए-मिलाप है। नायडू ने लिखा, ‘‘मुख्यमंत्री होने के नाते इन त्योहारों के लिये राज्य की राजधानी में मेरी मौजूदगी जरूरी है।
इसलिए कृपया संचालन परिषद की बैठक या तो 18 जून या नहीं तो कम से कम 17 जून की दोपहर तक के लिये टाल दें।’’ मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से तेलुगू में प्रकाशित विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक में उठाये जाने वाले मुद्दों की समीक्षा की। बैठक में वाई . रामकृष्णुडू , के . के . वेंकट राव, के . अच्चनायडू , भूमि प्रशासन के मुख्य आयुक्त अनिल चंद्र पुनेठा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।