नायडू, मोदी ने मुंबई में आग लगने की घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नायडू, मोदी ने मुंबई में आग लगने की घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के ताड़देव में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत में

मध्य मुंबई के ताड़देव इलाके में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत की 18वीं मंजिल पर शनिवार सुबह भीषण आग लगने से कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। BMC के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि गोवालिया टैंक में गांधी अस्पताल के सामने स्थित इमारत ‘कमला’ में सुबह करीब सात बजे आग लगी, उस समय इसमें रहने वाले कई लोग सो रहे थे।
न्होंने कहा, ‘यह 20 मंजिल का इमारत है लेकिन आग इसकी 18वीं मंजिल पर लगी थी। वहीं स्थानीय लोगों ने जब इस घटना के बारे में बताया तो दमकल कर्मी और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। इस घटना में कई लोग घायल हो गए और उन्हें पास के विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है।
इसी कड़ी में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के ताड़देव में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत में लगी भीषण आग में लोगों की मौत होने पर शनिवार को शोक व्यक्त किया।  मोदी ने इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजन को दो-दो लाख रुपए और घायलों को पचास-पचास हजार रुपए की अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की। 
मध्य मुंबई के ताड़देव इलाके में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत की 19वीं मंजिल पर शनिवार सुबह भीषण आग लगने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए।  बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि गोवालिया टैंक में भाटिया अस्पताल के सामने स्थित ‘सचिनम हाइट्स’ इमारत में सुबह करीब सात बजे आग लगी। उस समय इसमें रहने वाले कई लोग सो रहे थे। 
नायडू ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘मुंबई के ताड़देव में आग लगने की घटना में लोगों की मौत होने के समाचार से व्यथित हूं। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं।’’प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘मुंबई के ताड़देव की एक इमारत में आग लगने की घटना से दुखी हूं। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवदेना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।