Nagarsingh Chouhan : मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री चौहान ने इस्तीफा देने की धमकी दी
Girl in a jacket

Nagarsingh Chouhan : मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री चौहान ने इस्तीफा देने की धमकी दी

Nagarsingh Chouhan

Nagarsingh Chouhan : मध्य प्रदेश के अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने सोमवार को वन एवं पर्यावरण विभाग से हटाए जाने के बाद अपने पद से इस्तीफा देने की धमकी दी है।

Highlights
. Nagarsingh Chouhan ने दिया बड़ा बयान
. वन एवं पर्यावरण विभाग से हटाए जाने के बाद लिया फैसला
. मध्य प्रदेश के अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री है चौहान

Nagarsingh Chouhan ने दिया बड़ा बयान

मध्य प्रदेश के अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान(Nagarsingh Chouhan ) ने सोमवार को वन एवं पर्यावरण विभाग से हटाए जाने के बाद अपने पद से इस्तीफा देने की धमकी दी है।वन एवं पर्यावरण विभाग मंत्रिपरिषद के नये सदस्य रामनिवास रावत को आवंटित किया गया है जो गत अप्रैल में कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। इसके साथ ही चौहान ने कहा कि अगर पार्टी संगठन के नेता उनकी चिंताओं पर ‘सकारात्मक’ प्रतिक्रिया देने में विफल रहे तो रतलाम से सांसद उनकी पत्नी अनीता सिंह चौहान भी इस्तीफा दे देंगी।

पत्नी के साथ दूंगा इस्तीफा', MP के मंत्री ने दे डाली धमकी; इस बड़ी वजह से  हैं नाराज - India TV Hindi

Nagarsingh Chouhan ने क्यों लिया फैसला?

नागर के पास मौजूद वन एवं पर्यावरण मंत्रालय रविवार को रावत को आवंटित कर दिया गया। प्रमुख आदिवासी नेता चौहान ने ‘पीटीआई-भाषा’ से फोन पर कहा, ‘‘मेरी आवाज नहीं सुनी गई। मैं पहले संगठन के नेताओं से बात करूंगा और अगला कदम तय करूंगा। मैं पार्टी संगठन से बात करने के बाद एक या दो दिन में फैसला करूंगा। अगर मुझे लगता है कि मुझे पद पर नहीं रहना चाहिए, तो मैं अपनी पत्नी अनीता के साथ इस्तीफा दे दूंगा।’’

MP BJP List: आलीराजपुर विधानसभा सीट के लिए नागर सिंह चौहान पर भरोसा बरकरार,  भाजपा की पहली सूची में नाम - MP BJP List: Trust on Nagar Singh Chauhan  remains intact for

मंत्री ने दावा किया कि उन्होंने रविवार रात पार्टी नेताओं के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की और इस चर्चा को जारी रखने की योजना बनाई है।चौहान ने कहा, ‘‘अगर वे चाहते हैं, तो मैं उनसे बात करूंगा. अगर वे नहीं चाहते हैं तो कोई बात नहीं।’’श्योपुर जिले के विजयपुर से छह बार विधायक रहे रामनिवास रावत 30 अप्रैल को लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।