भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) को गुजरात विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ेगा क्योंकि यह ‘‘बैनर आधारित पार्टी’’ है जबकि भाजपा ‘‘कैडर’’ आधारित पार्टी है।उन्होंने भाजपा उम्मीदवार जेठा भारवाड के समर्थन में पंचमहल जिले के शेहरा कस्बे में प्रचार अभियान के दौरान दावा किया कि गुजरात चुनाव खत्म होने के बाद आप नेता गुजरात छोड़ देंगे।नड्डा ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में हाल फिलहाल में आप हार गयी। उसके उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश में सभी 67 सीटों पर जमानत जब्त कराएंगे। गुजरात में भी उनका ऐसा ही हश्र होगा।’’शेहरा और 92 अन्य सीटों पर मतदान पांच दिसंबर को दूसरे चरण के तहत होगा।
कांग्रेस ने हमेशा OBC के साथ की राजनीति
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘आप को हार का सामना करना पड़ेगा क्योंकि वह बैनर आधारित पार्टी है जो चुनावों के दौरान केवल बैनर लगा सकती है जबकि हमारी कैडर आधारित पार्टी है जो लोगों की सेवा करने में यकीन रखती है।’’उन्होंने कांग्रेस पर अन्य पिछड़ा वर्गों और आदिवासियों के लिए ‘‘मगरमच्छ के आंसू’’ बहाने का भी आरोप लगाया।
नड्डा ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने ही जमीनी स्तर पर असल में आपकी हालत बदली। मोदी ने ही एक आदिवासी महिला को पहली बार इस देश का राष्ट्रपति बनाया।’’उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने हमेशा ओबीसी के साथ राजनीति की है। कई आयोग गठित किए गए लेकिन कुछ नहीं हुआ। मोदी ने राष्ट्रीय ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया।’’