नड्डा ने मध्यप्रदेश चुनाव में BJP की प्रचंड बहुमत का किया दावा, अबकी बार 200 पार के संकल्प करेगी पूरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नड्डा ने मध्यप्रदेश चुनाव में BJP की प्रचंड बहुमत का किया दावा, अबकी बार 200 पार के संकल्प करेगी पूरा

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को कहा कि इस साल के अंत में मध्यप्रदेश में होने

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को कहा कि इस साल के अंत में मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को अबकी बार 200 पार के संकल्प को पूरा करना है। मध्यप्रदेश विधानसभा में कुल 230 सीटें हैं। इसमें से वर्तमान में भाजपा के पास 127 सदस्य हैं, जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के 96 विधायक हैं। इसके अलावा बसपा के दो, समाजवादी पार्टी का एक और चार निर्दलीय विधायक हैं। विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने आज सुबह भोपाल पहुंचे नड्डा ने यहां गांधी नगर में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित उनके स्वागत कार्यक्रम में यह बात कही।
1679817201 ghj
नड्डा ने कहा, राज्य को बेहतर बनाने का करेंगे कार्य
स्वागत कार्यक्रम में उन्होंने कहा, भोपाल के कार्यकर्ताओं का उत्साह आने वाले चुनाव में प्रचंड विजय का संदेश दे रहा है। हमें इस उत्साह को जश्न में परिवर्तित करना है। हमें हर समाज को साथ लेकर देश और प्रदेश को आगे ले जाने का काम करना है। नड्डा ने कहा, आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में हमें प्रत्येक बूथ पर 51 प्रतिशत मत प्रतिशत के साथ ‘अबकी बार 200 पार’ के संकल्प को पूरा करना है। मुझे विश्वास है कि जिस उत्साह से आपने मेरा स्वागत किया है, इसी उत्साह से जीत के लक्ष्य को भी पूरा करेंगे। 
प्रदेश समिति को किया संबोधित
नड्डा आज भोपाल प्रवास पर हैं। इस दौरान वह भाजपा के नवीन प्रदेश कार्यालय का भूमिपूजन, संभागीय बूथ अध्यक्ष सम्मेलन, प्रबुद्धजन समागम एवं प्रदेश कोर समिति की बैठक को संबोधित करेंगे। 
1679817281 23

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।