नब किशोर दास हत्याकांड : ASI गोपाल दास का मंत्री की हत्या का ‘‘साफ इरादा’’ था, FIR में खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नब किशोर दास हत्याकांड : ASI गोपाल दास का मंत्री की हत्या का ‘‘साफ इरादा’’ था, FIR में खुलासा

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की कथित तौर पर हत्या करने के मामले में पुलिस ने

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की कथित तौर पर हत्या करने के मामले में पुलिस ने अपनी प्राथमिकी में कहा कि आरोपी पुलिस सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) गोपाल दास की मंशा साफ तौर पर मंत्री की हत्या करने की थी। बता दें कि, बीते रविवार को ओडिसा के स्वास्थ्य मंत्री की ASI गोपाल दास ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। जानकारी के अनुसार, ब्रजराजनगर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक (आईआईसी) प्रद्युम्न कुमार स्वैन ने यह बयान दिया है जो घटना के वक्त मौजूद थे, जब एसआई ने 60 वर्षीय मंत्री पर रविवार को कथित तौर पर गोली चलायी थी जिससे कुछ घंटे बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी।
गोपाल दास अचानक मंत्री के करीब आया
आईआईसी ने ब्रजराजनगर पुलिस थाने में अपनी शिकायत में कहा, ‘‘कार्यक्रम के लिए यातायात प्रबंधन की ड्यूटी में तैनात गांधी चौक पुलिस थाने का एएसआई गोपाल दास अचानक मंत्री के करीब आया और अपनी सर्विस पिस्तौल से करीब से गोली चलायी। उसकी मंशा साफ तौर पर मंत्री की हत्या करने की थी।’’ आरोपी एएसआई द्वारा कथित तौर पर चलायी दूसरी गोली से स्वैन को एक उंगली में चोट लग गयी। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी/कर्मी मंत्री के कार्यक्रम के लिए यातायात प्रबंधन, कानून एवं व्यवस्था के अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए 29 जनवरी 2023 को साढ़े 10 बजे तैनात हो गए थे।
आईआईसी ने कहा, ‘‘दोपहर करीब 12 बजकर 15 मिनट पर मंत्री नब किशोर दास की कार इमारत के समीप रुकी और वह अपनी गाड़ी से उतरे। अचानक कार्यक्रम के लिए यातायात प्रबंधन की ड्यूटी पर तैनात एएसआई मंत्री के करीब आया तथा मंत्री को निशाना बनाते हुए बहुत करीब से अपनी सर्विस पिस्तौल से उन पर गोली चला दी।’’
बसंत पांडा हत्या का मामला संसद में उठाएंगे 
स्वैन ने बताया कि गोली मंत्री के सीने पर लगी तथा वह नीचे गिर पड़े। मंत्री के शरीर पर गोली के घाव से काफी खून बह रहा था। उन्होंने बताया कि उनके साथ कांस्टेबल केसी प्रधान ने आरोपी एएसआई को दबोच लिया। उन्होंने कहा, ‘‘इस दौरान एएसआई ने अपनी 9 एमएम की पिस्तौल से दो और गोलियां चलायी। उसकी दूसरी गोली से मुझे एक उंगली पर चोट लगी।’’ आईआईीस ने प्राथमिकी में बताया है कि मंत्री के अलावा कालीनगर के जीबनलाल नायक रिंटू नामक एक व्यक्ति को भी चोट आयी। थोड़े संघर्ष के बाद स्वैन तथा कांस्टेबल प्रधान ने दास को काबू में कर लिया। इस बीच, कालाहांडी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बसंत पांडा ने कहा कि वह ओडिशा के मंत्री की हत्या का मामला संसद में उठाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।