अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप की कार्यकारी उपाध्यक्ष शोभना कामिनेनी ने गुरुवार को कहा कि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है। उन्होंने इसे एक भारतीय नागरिक के तौर पर सबसे खराब दिन बताया। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘भारतीय नागरिक के रूप में मेरे लिए यह सबसे बुरा दिन है।’’
मतदान न कर पाने से दुखी शोभना कामिनेनी ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘मैं वापस आ गयी, मैं विदेश यात्रा पर थी, मैं वापस आयी क्योंकि मैं अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहती थी। मैं बूथ पर गयी और मुझे बताया गया कि आपका नाम सूची में नहीं है। क्या मैं भारतीय नागरिक नहीं हूं?’
तेलंगाना में 11 बजे तक 22.84 फीसदी मतदान, चंद्रशेखर राव सहित कई दिग्गजों ने डाला वोट
अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप के संस्थापक प्रताप सी रेड्डी की बेटी शोभना कामिनेनी ने कहा, ‘‘क्या मुझे इस देश में नहीं माना जाता? क्या मेरा वोट महत्वपूर्ण नहीं है… यह एक नागरिक के रूप में मेरे खिलाफ अपराध है और मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगी।’’