देहरादून : शहर कोतवाल के मौसेरे भाई को आपसी लेनदेन के विवाद में उसके ही साथियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या को अंजाम देने के बाद हमलावरों ने शव को वहीं सड़क किनारे फेंक दिया। जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह स्थानीय लोग घूमने के लिए निकले हुए थे, तभी उनकी नजर अम्बीवाला चाय बागन के पास खून में लथपथ लाश पर पड़ी मिली। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी, सीओ और बसंत विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो मृतक के शरीर पर 4 से 5 गोली के निशान पाए गए। सूचना पर एसएसपी निवेदिता कुकरेती मय फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने फारेंसिक जांच के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। मृतक के परिचितों से पूछताछ के आधार पर पुलिस के रेडार पर मृतक जयकरण के प्रोपर्टी व्यवसाय में साझीदार तीन साथी है। तीनों के मोबाइल फोन भी बंद है।
पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि सोमवार सुबह सूचना मिली कि शुक्लापुर में एक युवक की लाश बरामद हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिये भेजा। शव के जेब से मिले मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेजों के आधार पर पुलिस ने शिनाख्त की। इतने में मृतक के मोबाइल पर रिश्तेदारों का फोन भी आ गया। जिस पर पुलिस ने उन्हें घटना के बारे में इत्तला दी। मृतक की शिनाख्त जय करन रौतेला पुत्र प्रद्युमन सिंह रौतेला निवासी मोहनपुर के रूप में हुई।
– सुनील तलवाड़