मुंबई पुलिस ने किया खुलासा, राज कुंद्रा के पास से मिले 119 अश्लील वीडियो, 9 करोड़ रूपए में बेचने का था प्लान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुंबई पुलिस ने किया खुलासा, राज कुंद्रा के पास से मिले 119 अश्लील वीडियो, 9 करोड़ रूपए में बेचने का था प्लान

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है कि राज कुंद्रा के पास से उन्हें 119 अश्लील

अश्लील फिल्मों बनाने के आरोप में गिरफ्तार हुए राज कुंद्रा को सोमवार को जमानत मिल गई है। बता दें कि आज यानि 21 सितंबर को राज जेल से रिहा होने वाले हैं। 50 हजार रूपए देकर जमानत पाने वाले कुंद्र को लेकर मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है कि राज कुंद्रा के पास से उन्हें 119 अश्लील वीडियो मिले हैं जिन्हें वह 9 करोड़ रूपए में बेचने वाले थे। 
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस को बिजनसमैन राज कुंद्रा के मोबाइल, लैपटॉप और एक हार्ड डिस्क से 119 अश्लील वीडियो मिले। वह इन वीडियो को 9 करोड़ रूपए में बेचने की योजना बना रहे थे। मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 50 हजार रूपए के मुचलके पर उन्हें जमानत दी। इससे पहले कुंद्रा ने दावा किया था कि उन्हें बलि का बकरा बनाया जा रहा है।
पति की जमानत के बाद सामने आया शिल्पा का पहला रिएक्शन
राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें बढ़ गई थीं। पुलिस ने उनसे भी पूछताछ की। हालांकि शिल्पा इन सबसे उबरने में लगी हुई थीं। अब राज कुंद्रा को जमानत मिलने पर शिल्पा ने एक पोस्ट साझा किया है। शिल्पा शेट्टी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पॉजिटिव पोस्ट शेयर किया है जिसके बाद ऐसा लग रहा है कि उन्होंने भी राहत की सांस ली है। शिल्पा ने इंद्रधनुष की तस्वीर के साथ एक राइटर को कोट करते हुए लिखा- ‘इंद्रधनुष के अस्तित्व से यह साबित होता है कि एक बुरे तूफान के बाद भी खूबसूरत चीजें हो सकती हैं।‘ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।