मुंबई पुलिस को आया धमकी भरा कॉल, कहा गया '26/11 जैसे आतंकी हमले के लिए तैयार रहें' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुंबई पुलिस को आया धमकी भरा कॉल, कहा गया ’26/11 जैसे आतंकी हमले के लिए तैयार रहें’

मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम को एक धमकी मिली है, जिसमें कहा गया कि यूपी के सीएम योगी

मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम को एक धमकी मिली है, जिसमें कहा गया कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार उनके निशाने पर है। मुंबई पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने 26/11 जैसे आतंकी हमला करने की भी धमकी दी है। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 509(2) के तहत अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
अज्ञात शख्स द्वारा दी गई धमकी 
मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम को अज्ञात शख्स ने धमकी दी है कि यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार और मोदी सरकार निशाने पर है।धमकी देने वाले आरोपी ने मैसेज में आगे कहा कि कुछ जगह कारतूस और एके 47 हैं। इसके साथ ही मैसेज में मुंबई में 26/11 हमला दोहराने की बात भी कही गई है।
धमकी देने वाले की तलाश कर रही पुलिस 
मुंबई पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात शख़्स की तलाश कर रही है। इस मामले में वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 509 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 9 जुलाई को यूपी के 112 नंबर पर पुलिस को एक धमकी भरा कॉल आया। इस कॉल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई।इस मामले में देवरिया जिले की कोतवाली पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है, आरोप है कि उसने शराब पीने के बाद यूपी-112 नंबर पर फोन किया था ।
इससे पहले भी आ चुका है धमकी भरा कॉल
पुलिस ने तत्काल फोन नंबर के आधार पर आरोपी की लोकेशन निकाली और उसे हिरासत में ले लिया।आरोपी युवक गोरखपुर का रहने वाला है, पुलिस ने 10 जुलाई को यह जानकारी दी। इस मामले में देवरिया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस शख्स ने खुद को देवरिया जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत शहर के भुजौली कालोनी का रहने अरुण कुमार बताया। इसके बाद उसने धमकी दी वो पीएम मोदी और सीएम योगी को जान से मार देगा।
1689660303 11 01 2023 threat call 23291316
पहले किया जा चुका है आरोपी को गिरफ्तार 
थाना प्रभारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि तत्काल पुलिस द्वारा मोबाइल नंबर का लोकेशन निकाला गया तो उसका लोकेशन गोरखपुर जिले के हरपुर बुदहट के देवराड़ गांव का निकला। उन्होंने बताया कि पुलिस ने संबंधित स्थान पर पहुंच कर फोन करने वाले आरोपित व्‍यक्ति को हिरासत में ले लिया। आरोपी का नाम संजय कुमार है। उसकी उम्र 45 वर्ष है।थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने यह हरकत शराब के नशे में की। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है। आरोपी से देवरिया कोतवाली में पुलिस द्वारा पूछताछ की गई और उसके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।