मुंबई : एन्टोप हिल इलाके में गिरा घर, मलबे में दबे कई लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुंबई : एन्टोप हिल इलाके में गिरा घर, मलबे में दबे कई लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मुंबई में मंगलवार को एन्टोप हिल इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार एक

मुंबई में मंगलवार को एन्टोप हिल इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार एक मंजिला मकान ढह गया जिससे सात लोग घायल हो गए। वहीं इस घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
1636435964 13
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि एन्टोप हिल इलाके के जय महाराष्ट्र नगर में एक मकान सुबह करीब आठ बजकर 10 मिनट पर ढह गया। अधिकारी ने कहा कि मौके पर दमकल की चार गाड़ियां, एक बचाव वैन और अन्य उपकरण भेजे गए। जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस और अन्य कर्मी भी पहुंचे।
1636435973 12
अधिकारी ने कहा, “ध्वस्त हुए मकान के मलबे से सात लोगों को बचाया गया। घायलों को पास के सियोन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जो स्थानीय निकाय द्वारा संचालित है।” उन्होंने कहा कि घायलों की हालत के बारे में अभी विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।