मुबंई में एक फैशन स्ट्रीट में शनिवार को एक मामला सामने जिसमें आग लगने से कम से कम 10 दुकानें जलकर पूरी तरह से खाक हो गई। जब इस बात की सूचना दमकल विभाग तक पहुंचाई गई तो उन्होंने घटना स्थल पर पहुंचक मोर्चा संभाला। वहीं इस भीषण आग में किसी की हताहात होने की खबर सामने नहीं आई है।
दमकल विभाग ने संभाला मोर्चा
जानकारी के मुताबिक शनिवार को दोपहर को मुबंई के पास फैशन स्ट्रीट में भीषण आग लग गई थी। हालांकि, इस बात की जानकारी नगर निकाये की तरफ से साझा की गई । आग इतनी बढ़ गई थी कि उसने आस-पास की दुकानों को भी आग की चपेट में ले लिया था। एक अधिकारी ने स्पष्ट किया कि आग की सूचना जब दमकल विभाग तक पहुंची थी तो तुरंत दमकल की 6 गाड़िया को मौके पर भेजा गया
आग के कारण नजदीकी दुकानों का हुआ नुकसान
आपकों बता दें कि दमकल विभाग के पहुंचने के बाद ही आग को तकरीबन पंद्रह मिनट में ही बुझा दिया गया और स्थिति को काबू में कर लिया गया । जैसे की पता चला कि आग लगने से अफतरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था लेकिन आग इतनी विशाल थी कि आसमान में धुएं की एक अलग तरह की चादर बन गई थी।