कर्नाटक चुनाव में विजय प्राप्ति के बाद कांग्रेस उत्साह के रथ पर सवार है। कर्नाटक के परिवहन और मुजरे मंत्री रामलिंगा रेड्डी के मुताबिक दिसंबर महीने में बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका बीबीएमपी चुनाव कराने का मन बना रही है। हालंकि कर्नाटक सरकार ने नई बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका वार्ड के लिए परिसीमन समिति का गठन भी किया था।
बीबीएमपी चुनाव करने पर विचार विमर्श
मंत्री के बयाना अनुसार दिसंबर महींने में बीबीएमपी चुनाव करने पर विचार विमर्श हो रहा है. 19 जून को कर्नाटक सरकार के निवेदन पर विचार करते हुए राज्य उच्च न्यायालय ने प्रशासन को वार्ड परिसीमन दोबारा करने के लिए 12 सप्ताह का वक्त दिया था।
मंदिरो में दर्शन हेतु पंक्ति में खड़े होने की आवश्यकता नहीं
65 साल और उससे ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिको को सम्पूर्ण कर्नाटक के मंदिरो में दर्शन हेतु पंक्ति में खड़े होने की आवश्यकता नहीं है। मंत्री ने अपील करते हुए कहा कि वे बिना खड़े हुए सीधे मंदिरों में दर्शन के लिए जाएं। मुजराई विभाग ने यह फैसला ऑल कर्नाटक हिंदू टेम्पल्स अर्चकारा, अगामीकारा और उपधिवंता फेडरेशन की याचिका के आधार पर लिया है।
वरिष्ठ नागरिको की दुर्दशा पर प्रकाश डाला
याचिका के अनुसार वरिष्ठ नागरिको की दुर्दशा पर प्रकाश डाला गया है , जिन्हे विभाग के दायरे में आने वाले श्रेणी ‘ए ‘ ‘ए’ (202) और श्रेणी ‘बी’ (156) मंदिरों में कतार में खड़े होकर गुजरना पड़ता है।अधिसूचना जारी होने के बाद 65 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को कर्नाटक में लगभग 358 सरकारी मंदिरों में दर्शन के लिए कतार में नहीं लगना पड़ेगा और उन्हें पूजा-अर्चना के लिए सीधे प्रवेश मिलेगा।