MP : म्यूजिक के साथ कब्रिस्तान में युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, 6 पर मामला दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

MP : म्यूजिक के साथ कब्रिस्तान में युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, 6 पर मामला दर्ज

हरदा जिले के कब्रिस्तान में एक समूह के कुछ लोगों ने 22 वर्षीय एक युवक की कथित तौर

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में कुछ युवकों द्वारा एक युवक को पीटे जाने का वीडियो सामने आया है। वीडियो बैकग्राउंड में एक हरियाणवी गाना चल रहा है और कुछ लोग एक युवक को पीटते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। 
घटना सोमवार दोपहर को कोतवाली पुलिस थाना इलाके ग्राम उड़ा स्थित मुस्लिम कब्रिस्तान में हुई। हरदा के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) हिमानी मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि पीड़ित कुलदीप योगी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ सोमवार शाम को मामला दर्ज किया गया है। 
योगी ने आरोप लगाया है कि उसे कब्रिस्तान में एक समूह के लोगों ने पीटा है। कुलदीप उड़ा गांव का रहने वाला है। उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर आसिफ, फिरोज, सोएब, आरिफ, अखलाक और सेफ के खिलाफ भादंवि की धारा 294, 323 एवं 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इन सभी की उम्र करीब 20 साल के आसपास है।
पीड़ित कुलदीप योगी ने मीडिया को बताया, ‘‘मेरे ग्राम के ही कुछ युवकों ने मुझे फोन करके कब्रिस्तान पर बुलाया और वहां पहुंचने पर मेरी पिटाई कर दी। आरोपी युवकों का कहना था कि इलाके में हमारी ही दादागिरी चलेगी और हम किसी अन्य की दादागिरी नहीं चलने देंगे।’’ उन्होंने दावा किया कि आरोपियों ने घटना का वीडियो बना कर व्हाट्सऐप ग्रुपों पर भी डाल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।