MP Politics: नरोत्तम मिश्रा के बयान पर दिग्विजय सिंह का पलटवार, कहा- 'मैं उन्हें गंभीरता से नहीं लेता' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

MP Politics: नरोत्तम मिश्रा के बयान पर दिग्विजय सिंह का पलटवार, कहा- ‘मैं उन्हें गंभीरता से नहीं लेता’

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव साल के अंत में होने हैं।ऐसे में इस भीषण गर्मी के मौसम में

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव साल के अंत में होने हैं।ऐसे में इस भीषण गर्मी के मौसम में प्रदेश में सियासत की गर्मी भी बढ़ गई है।विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह निमाड़ के दौरे पर हैं। इसी कड़ी में बुधवार को खंडवा के पंधाना पहुचें हैं। 
दिग्विजय सिंह ने नरोत्तम मिश्रा के बयानों पर कसा तंज 
वहां दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में बीजेपी पर जुबानी हमला करने से नहीं चूके। दिग्विजय सिंह ने नरोत्तम मिश्रा के बयानों पर तंज कसते हुए कहा कि वो जो  बयान देते हैं, उन्हें मैं गंभीरता से नहीं लेता। उनकी बात मैं गम्भीरता से सुनता भी नहीं हूं, वो सिर्फ झूठे प्रकरण बनवाते हैं। साथ ही नए संसद भवन के लोकार्पण के मुद्दे पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आदिवासी महिला के रूप में राष्ट्रपति के अपमान का आरोप लगाया। 
भारतीय संविधान के आर्टिकल 79 में ये उल्लेखित है कि पार्लियामेंट महामहिम के डायरेक्शन पर चलता है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा न उन्हें शिलान्यास के मौके पर बुलाया गया और न ही अब उद्घाटन के मौके पर बुलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसलिए कांग्रेस सहित अन्य दल इसके विरोध में हैं। 
नेताओं को बाहर निकालें और उन पर विश्वास करें- नरोत्तम मिश्रा 
दरसअल, 9 मई को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि डीके शिवकुमार मध्य प्रदेश में आ रहे हैं, लेकिन उनकी जरूरत ही नहीं है क्योंकि यहां पहले से ही डी यानी दिग्विजयसिंह और के यानी कमलनाथ हैं। इन्हें चाहिए कि घर में बैठे अरुण यादव, सुरेश पचौरी जैसे नेताओं को बाहर निकालें और उन पर विश्वास करें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।