MP News: चाय नहीं बनाने पर हुआ बवाल, पति ने अपनी पत्नी को ही मौत के घाट उतारा, जानें पूरी Mystery - Punjab Kesari
Girl in a jacket

MP News: चाय नहीं बनाने पर हुआ बवाल, पति ने अपनी पत्नी को ही मौत के घाट उतारा, जानें पूरी Mystery

जिला पुलिस ने सोमवार के बताया कि उसने 41 वर्षीय एक व्यक्ति को कथित रूप से चाय नहीं

मध्य प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया। जिसने सभी को हैरान कर दिया है, जिसमें 41 व्यक्ति एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी को जान से मार दिया क्योंकि उसने चाय नहीं बनाई थी। यह विवाद इतनी बढ़ गया कि पती ने मौके पर ही पत्नी की कथित तौर से मृत्यु कर दी। इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने साझा की । 
पत्नी ने नाश्ता-चाय देने से किया इनकार तो पति ने उतारा मौत के घाट - man  killed his wife for breakfast or tea in kolhapur maharashtra - AajTak
झारदा थाने के प्रभारी विरेन्द्र सिंह ने बताया कि चाय नहीं बनाने को लेकर नाराज आरोपी ने अपनी 40 वर्षीय पत्नी पर कथित रूप से चकले से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी उसके बाद पत्नी को अस्पताल ले गया, जहां उसने दावा किया कि पत्नी को करंट लगा है। अधिकारी ने बताया, लेकिन पीड़िता के शरीर पर कारंट लगने का कोई निशान नहीं था और बाद में उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपी लगातार पुलिस को भ्रमित करता रहा, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वजह कुछ और ही नजर आयी। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार हो गया था, लेकिन बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी ने बाद में पूछताछ के दौरान अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।