MP News: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो नक्सलियों को मौत के घाट उतारा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

MP News: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो नक्सलियों को मौत के घाट उतारा

मध्य प्रदेश में सुरक्षाबलों ने बुधवार को मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया। एक पुलिस अधिकारी ने

मध्य प्रदेश में सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है जिसमें सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियो को कथित तौर से मार गिराया। इस बात को जानकारी को पुलिस ने पूर्ण रूप साझा किया है। मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना मध्य प्रदेश के मंडला जिले के मोती नाला थाना क्षेत्र और बालाघाट जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र के बीच सुपखार क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई। 
सुरक्षाबलों ने दो नक्सवादियों को मार गिराया 
सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि  मंडला पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने कहा, ‘‘आज सुबह चार से पांच बजे के बीच मंडला जिले के मोती नाला थाना क्षेत्र और बालाघाट जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र के बीच सुपखार क्षेत्र में हॉक फोर्स के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई, जिसमें दो नक्सली मारे गए।’’
encounter between the security forces and the Naxalites in narayanpur | लाल  आतंक : सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़, दो इनामी नक्सली  हुए ढेर | Patrika News
नक्सलियों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई
राजपूत ने कहा कि अभी मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है कि मुठभेड़ में दो से अधिक नक्सली मारे गए हों। उन्होंने कहा कि नक्सलियों ने अपना प्रभाव जमाने के लिए दो दिन पहले क्षेत्र में पर्चे फेंके थे जिसके बाद क्षेत्र में अभियान तेज कर दिया गया था और इस दौरान बुधवार की सुबह पुलिस तथा नक्सलियों का आमना-सामना हुआ। अधिकारी ने कहा कि विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।