MP News: शिवराज सरकार की लापरवाही और लेटलतीफी के कारण........... बोले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

MP News: शिवराज सरकार की लापरवाही और लेटलतीफी के कारण……….. बोले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में सरकार की नीतियों के कारण किसान अपनी मूंग औने पौने दामों पर बेचने के लिए मजबूर हुए हैं।
श्री कमलनाथ ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि शिवराज सरकार की लापरवाही और लेटलतीफी के कारण राज्य में मूंग उत्पादक किसान एक बार फिर घाटा उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लापरवाही के चलते औने पौने दामों पर मूंग बेचने को मजबूर हुए किसानों को‘‘भावांतर योजना‘’की राशि का भुगतान अब राज्य सरकार को तत्काल करना चाहिए।
1658741084 vvvvvv
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का कहना है कि भाजपा सरकार एक तरफ तो किसानों की आय दोगुना करने की बात करती है और दूसरी तरफ किसान विरोधी निर्णय लेती है। इसके चलते खेती राज्य में घाटे का धंधा ही बनी हुयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।