मध्य प्रदेश : इंदौर और रतलाम के लिए BJP ने घोषित किए महापौर पद के उम्मीदवार, ग्वालियर में फंसा पेंच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मध्य प्रदेश : इंदौर और रतलाम के लिए BJP ने घोषित किए महापौर पद के उम्मीदवार, ग्वालियर में फंसा पेंच

बीजेपी ने इंदौर और रतलाम के लिए महापौर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। लेकिन ग्वालियर

मध्य प्रदेश में बीजेपी ने इंदौर और रतलाम के लिए महापौर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। लेकिन ग्वालियर के उम्मीदवार को लेकर पेंच फंसता हुआ नजर आ रहा है। ग्वालियर उम्मीदवार को लेकर पार्टी के भीतर काफी कश्मकश चल रही है।
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और कार्यालय प्रभारी भगवान दास सबनानी ने दो महापौर के उम्मीदवारों के नाम तय किए जाने को लेकर जारी बयान में बताया है कि चुनाव समिति ने इंदौर के लिए पुण्यमित्र भार्गव व रतलाम से प्रहलाद पटेल को उम्मीदवार बनाने की स्वीकृति प्रदान की है। इंदौर से उम्मीदवार बनाए गए भार्गव अभी तक हाई कोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता रहे हैं। 

पुलिस भर्ती में अग्निपथ के जवानों को सरकार द्वारा दी जाएगी प्राथमिकता : CM शिवराज

पुण्यमित्र भार्गव युवा और नया चेहरा भी हैं। राज्य में होने वाले नगरीय निकाय के चुनाव के लिए 16 नगर निगमों में से 15 के लिए बीजेपी की ओर से उम्मीदवार तय किए जा चुके हैं, 13 उम्मीदवारों के नाम मंगलवार को घोषित किए गए थे और दो के नाम आधिकारिक तौर पर बुधवार को तय हुए।
राज्य में अब सिर्फ ग्वालियर के महापौर पद के उम्मीदवार का नाम तय होना बाकी है। यहां के उम्मीदवार को लेकर पार्टी में काफी कश्मकश है, क्योंकि इस क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर आते हैं। अभी तक पार्टी के बड़े नेताओं में सहमति नहीं बन पाई है और यही कारण है कि अब भी नाम को लेकर मंथन चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।