MP : एम्बुलेंस के लिए भटकता रहा पिता, 2 साल के भाई के शव को गोद में लेकर बैठा रहा 8 साल का मासूम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

MP : एम्बुलेंस के लिए भटकता रहा पिता, 2 साल के भाई के शव को गोद में लेकर बैठा रहा 8 साल का मासूम

मध्य प्रदेश के मुरैना में जिला अस्पताल के बाहर से हृदय विदारक तस्वीर सामने आई है। सड़क पर

मध्य प्रदेश के मुरैना में जिला अस्पताल के बाहर से हृदय विदारक तस्वीर सामने आई है। सड़क पर आठ साल का मासूम अपने 2 साल के भाई के शव को गोद में लेकर बैठा हुए है। इस दौरान पिता एक एम्बुलेंस के लिए दर-दर भटकता रहा है। बच्चे को छोटे भाई के शव के साथ इस तरह बैठा हुआ देख आस-पास के लोगों की आंखे नम हो गयी।
अम्बाह अनुभाग के ग्राम बड़फरा निवासी पूजराम जाटव के दो वर्षीय बेटे राजा को लिए और पेट में पानी भर जाने की शिकायत थी। शनिवार को परिजनों ने राजा को अम्बाह के अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे उचित उपचार के लिये मुरैना के जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां आज उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। 

वैश्विक विस्तार के दौरान उबर ने कानूनों की धज्जियां उड़ाईं, गुप्त रूप से सरकारों से की सांठगांठ : रिपोर्ट

मृतक के गरीब पिता ने स्वास्थ्य विभाग से गुहार लगाई कि उनके बेटे के शव को गांव तक भिजवाने की व्यवस्था करवा दें, परन्तु उसे वहां से दुत्कार दिया गया। मृतक का पिता अपने दो वर्षीय बेटे के शव को उसके आठ साल के बड़े भाई गुलशन की गोद मे रखकर सड़क किनारे बैठाकर सस्ते शव वाहन की तलाश में निकल गया।
सड़क किनारे गोंद में रखे छोटे भाई के शव को कभी वह दुल्हार करता, तो कभी पिता के आने की बाट निहारता। इस दृश्य को देखकर हर किसी की आंखे नम हो गईं। करीब दो घण्टे के इंतजार के बाद मीडिया जब मौके पर पहुंची तब स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन में एबुलेंस की व्यवस्था कर मासूम के शव को गांव तक भिजवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।