यह शख्‍स पिछले तीन साल से नाराज कौओं का हमला हर रोज झेल रहा है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यह शख्‍स पिछले तीन साल से नाराज कौओं का हमला हर रोज झेल रहा है

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के सुमेला गांव में शिवा केवट रहते हैं। पिछले तीन सालों से वह बेहद

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के सुमेला गांव में शिवा केवट रहते हैं। पिछले तीन सालों से वह बेहद अजीब सी परेशानी से शिवा केवट ग्रस्त हैं। घर से बाहर निलते ही उनकी हैरान और परेशानी वाली आंखें आसमान को देखती रहती हैं। दरअसल वह उस आसमानी आफत को देखते हैं जो उनका अभी तक पीछा कर रही है। 
1567502791 shiva crows 2
दरअसल जैसे ही वह घर से निकलकर कुछ कदम तक चलते हैं तो कौए उनके ऊपर आ जाते हैं। कौए उन्हें नुकीले पंजें और चोंच मारना शुरु हो जाते हैं। ये कौए कभी तो शिवा पर झुंड में आकर हमला करते हैं और कभी तो एक कौआ ही आता है और उन पर कांव-कांव कर के चिल्लाता है और झपटता मारते हैं। 
हमला होता है हर रोज

1567502839 shiva crows 3
घर से वह हर रोज जितनी भी बार निकलते हैं उनके साथ ऐसा हमेशा होता है। वहीं शिवा के साथ ऐसा देखकर गांव वालों को मनोरजंन मिल जाता है। लोग घंटों-घंटों शिवा के घर के बाहर घूमते रहते हैं ताकि वह बाहर आए और कोए उन पर हमला करें और उनका मनोरजंन हो सकें। 
यह बात तीन साल पहले की है
1567503181 crows flying
तीन साल पहले शिवा की यह मुसीबतें उनकी जिंदगी में आई थीं। तीन साल पहले एक कौआ लोहे की जाली में फंस गया था उसे निकालने की शिवा ने पूरी कोशिश की थी। इस पर शिवा ने कहा कि, उसने मेरे हाथों में ही दम तोड़ दिया था। अगर मैं कौओं को समझा पाता तो मैं कहता कि मैं तो केवल उसकी मदद करना चाहता था। लेकिन वे समझते हैं कि मैंने ही उसे मारा है। 
कौवे निभा रहे हैं दुश्मनी

1567502760 shiva crows 1
अब एक लकड़ी लेकर शिवा घर से चलते हैं ताकि सिर पर मंडरा रहे कौओं को वह डराकर भगा दें। इस एकतरफा युद्ध के कई घाव शिवा के शरीर पर हैं। सिर पर ही उनके ज्यादातर घाव हैं। शिवा को इस बात की हैरानी होती है कि किसी से दुश्मनी कौए भी रख सकते हैं और उन्हें भी इंसानों के चेहरे याद होते हैं। 
इस बात की पुष्टि शोधकर्ता भी करते हैं

1567503207 crow
इस मामले पर अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन के शोधकर्ताओं ने कहा कि याददाश्त कौओं की बहुत तेज होती है और वह कभी भी इंसानों की शक्ल भूलते नहीं हैं। जिन्होंने उन्हें सताया हो। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।