MP में ‘लाडली बहना योजना’ शुरू, चुनाव से पहले महिला मतदाताओं को लुभाने का प्रयास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

MP में ‘लाडली बहना योजना’ शुरू, चुनाव से पहले महिला मतदाताओं को लुभाने का प्रयास

मध्यप्रदेश में “लाडली बहना योजना” (एलबीवाई) शुरू की गई, विधानसभा चुनाव से पहले महिला मतदाताओं को जीतने का

मध्यप्रदेश में “लाडली बहना योजना” (एलबीवाई) शुरू की गई, विधानसभा चुनाव से पहले महिला मतदाताओं को जीतने का प्रयास। एलबीवाई महिला किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है और इसका उद्देश्य उनके जीवन को बेहतर बनाने में मदद करना है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को जंबूरी मैदान से ‘‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’’ की शुरूआत की जिसके तहत राज्य की सभी पात्र महिलाओं को मासिक एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी।प्रदेश सरकार विधानसभा चुनावों से कुछ महीने पहले इस योजना की शुरूआत करके राज्य की महिला मतदाताओं को लुभाने और उनके बूते फिर से सत्ता में लौटने का प्रयास कर रही है। अपने 65वें जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने एक महिला के लिए इस योजना का आवेदन फॉर्म भरकर इसकी शुरूआत की। गौरतलब है कि योजना के तहत आयकर नहीं देने वाली और जिनके परिवार की वार्षिक 2.50 लाख रुपये से कम है, सहित कुछ अन्य शर्तों पर खरी उतरने वाली महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
1678021765 untitled 2 copy.jpg8745632.6532
योजना के लिए आठ करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है
सरकार का लक्ष्य ‘मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना’ के माध्यम से राज्य की करीब एक करोड़ महिलाओं को आर्थिक सहायता देना है। मध्य प्रदेश में इस साल की अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। गौरतलब है कि सरकार द्वारा एक मार्च को पेश प्रदेश के बजट में इस योजना के लिए आठ करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। चौहान ने कहा, ‘‘संभावित लाभार्थी 15 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन फार्म जमा कर सकती हैं। जांच के बाद लाभार्थियों की सूची एक मई को और अंतिम सूची 31 मई को जारी की जाएगी। 10 जून से और उसके बाद हर महीने से लाभार्थियों को उनके खातों में वित्तीय सहायता मिलना शुरु हो जाएगी।’’
मतदाताओं की संख्या में 2.79 प्रतिशत की वृद्धि हुई है
मध्यप्रदेश में 2,60,23,733 महिला मतदाता पंजीकृत हैं। राज्य की कुल 230 विधानसभा सीटों में से 18 निर्वाचन क्षेत्रों में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है। इनमें आदिवासी बहुल बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अलीराजपुर और झाबुआ जिले शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि नयी महिला मतदाताओं की संख्या में 2.79 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि पुरुष मतदाताओं के लिए यह 2.30 प्रतिशत है। अनुमान के मुताबिक 13.39 लाख नए मतदाताओं में 7.07 लाख महिलाएं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।