MP : खंडवा में युवक ने FB पर CDS रावत और अन्य के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

MP : खंडवा में युवक ने FB पर CDS रावत और अन्य के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी

तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में मध्यप्रदेश की पुलिस ने खंडवा से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने पत्रकारों से कहा,  गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक टिप्पणी की गई। हमें इस संबंध में एक शिकायत मिलने के बाद टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
दो व्यक्तियों ने दर्ज कराई थी शिकायत 
पंधाना थाना प्रभारी आरएस मालवीय ने कहा कि शिकायतकर्ता ने अपने आरोप के समर्थन में एक वीडियो सीडी पेश की जिसके बाद आरोपी दुर्गेश वास्कले को भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में गिरफ्तार किया गया। प्राथमिकी में कहा गया कि वास्केल ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘आपने हमारे 14 लोगों को मार डाला, बदले में प्रकृति ने आपके 13 सैनिकों को समाप्त कर दिया’। पोस्ट में वास्केल का इशारा नगालैंड में सुरक्षा बलों की गोलीबारी में 14 असैन्य नागरिकों की मौत की तरफ था। शिकायतकर्ताओं अजय मोरे और नीलेश डांगोरे ने आरोप लगाया कि, वास्कले ने सैनिकों और सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका सिंह की मौत पर खुशी व्यक्त की और सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश की। 
पंजाब के बीजेपी विधायक ने भी थी गिरफ्तारी की मांग 
इस मामले में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले व्यक्ति ने कहा, की वास्कले ने  मृतकों का अपमान किया और उसके कृत्य से राष्ट्रीय एकता और अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। इससे पहले, पंधाना के भाजपा विधायक राम डांगोरे ने भी एक पत्र लिखकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी के लिए वास्कले पर कार्रवाई की मांग की थी। वास्कले जय आदिवासी युवा शक्ति (जेएवाईएस) संगठन से संबंधित है। इस बीच, प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने दावा किया कि, भाजपा आईटी सेल के जिलाध्यक्ष इंदर पटेल ने वास्कले की फेसबुक पोस्ट पर ‘बिल्कुल सच’ लिखकर टिप्पणी की थी। उन्होंने सवाल किया कि, पटेल के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।