MP: मध्य प्रदेश के दमोह में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां चैनपुरा मोड़ पर एक ट्रक और ऑटो के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 7 लोग घायल हुए है। बताया जा रहा है घायलों में 2 की हालत गंभीर है जिन्हे जिला अस्पताल से जबलपुर रेफर किया गया है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर एसपी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
Highlights
- दमोह में ट्रक-ऑटो में हुई भीषण टक्कर
- हादसे में 2 की मौत 7 घायल
- CM मोहन यादव ने आर्थिक मदद का किया ऐलान
2 घायलों की हालत गंभीर
यह हादसा दमोह से बटियागढ़ की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक और बटियागढ़ से दमोह की तरफ आ रहे ऑटो के बीच आमने-सामने से भिड़ंत हुई। जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ने के साथत उसमें सवार 9 लोग ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे की जानकारी मिलने के बाद बटियागढ़ तथा नरसिंहगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
CM मोहन यादव ने आर्थिक मदद का किया ऐलान
दमोह जिले अंतर्गत चैनपुरा में ऑटो और ट्रक की भीषण टक्कर में दो अनमोल जिंदगियों के निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायी है। ईश्वर से दिवगंत आत्माओं की शांति एवं परिजनों को यह गहन दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।
दमोह जिले अंतर्गत चैनपुरा में ऑटो और ट्रक की भीषण टक्कर में दो अनमोल जिंदगियों के निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायी है। ईश्वर से दिवगंत आत्माओं की शांति एवं परिजनों को यह गहन दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।
मृतकों के…
— Office of Dr. Mohan Yadav (@drmohanoffice51) October 9, 2024
मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। जिला प्रशासन को हादसे में घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद भी करने के निर्देश दिए हैं। सभी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।
मौके पर पहुंचे कलेक्टर और SP
वहीं, भीषण हादसे की खबर मिलते ही कलेक्टर एसपी मौके पर पहुंचे वहीं उनके द्वारा जिला अस्पताल में डॉक्टर तथा स्टाफ को पहले से अलर्ट कर दिए जाने की वजह से घायलों के अस्पताल पहुंचते ही तत्काल उनका इलाज शुरू किया गया। साथ ही गंभीर घायलों को जबलपुर भिजवाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर निर्मित कराने एंबुलेसं के आगे फॉलो वाहन को रवाना किया गया। एडीएम, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों को तुरंत इलाज की व्यवस्था कराई।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं