सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर MP के गृह मंत्री ने Twitter के सीईओ को लिखा पत्र - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर MP के गृह मंत्री ने Twitter के सीईओ को लिखा पत्र

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीटर पर धार्मिक विषयों को लेकर आपत्तिजनक सामग्री से जुड़े

पिछले महीनों से देश में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर बवाल मचा हुआ हैं। क्योंकि यह पोस्ट धर्मों से जुड़े मामले पर सोशल प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा रहा हैं। क्योंकि नुपूर शर्मा के बयान को समर्थन देने वाले हिंदू लोगों का सरेआम कत्लेआम मचाया जा रहा हैं। देश में कटरपंथी विचारधाराओं के लोगों को हिंदू धर्म पंसद नहीं आ रहा है और इन जिहादियों ने ठान लिया है कि हम किसी के आगे झुकेंगे नहीं। हालांकि, इस विवादित पोस्ट को लेकर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीटर पर धार्मिक विषयों को लेकर आपत्तिजनक सामग्री से जुड़े पोस्ट रोकने के संबंध में इस सोशल मीडिया साइट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पराग अग्रवाल को पत्र लिखा है।
1657272247 66666
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट पर बोले गृह मंंत्री
 मिली जानकारी के मुताबिक डॉ मिश्रा की ओर से लिखे पत्र में कहा गया है कि ट्वीटर पर कतिपय शरारती तत्व पिछले कुछ समय से अवांछनीय टिप्पणियां कर रहे हैं। इससे सामाजिक समरसता प्रभावित होने के साथ धर्म विशेष की भावनाएं भी आहत होती हैं।
ट्वीटर के सीईओ से पोस्ट को लेकर किया आग्रह
गृह मंत्री ने सीईओ से आग्रह किया है कि ऐसी विषयवस्तु का पहले निरीक्षण किया जाए और आपत्तिजनक होने पर उन्हें पोस्ट न किया जाए। बार-बार ऐसे प्रयास करने वाले लोगों के अकाउंट को भी प्रतिबंधित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।