MP : भोपाल में 22 अप्रैल को होगा वन समिति सम्मेलन का आयोजन, गृहमंत्री शाह भी होंगे शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

MP : भोपाल में 22 अप्रैल को होगा वन समिति सम्मेलन का आयोजन, गृहमंत्री शाह भी होंगे शामिल

राजधानी भोपाल में 22 अप्रैल को वन समितियों के विशाल सम्मेलन और तेंदूपत्ता बोनस वितरण कार्यक्रम होने जा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 22 अप्रैल को वन समितियों के विशाल सम्मेलन और तेंदूपत्ता बोनस वितरण कार्यक्रम होने जा रहा है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। आयोजन की तैयारियां भी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस आयोजन की तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की और व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की।
जम्बूरी मैदान में किया जाएगा आयोजन
इस सम्मेलन में जनजातीय और वन क्षेत्र की लोक संस्कृति से संबंधित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी। वहीं सम्मेलन स्थल पर एक चित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जो राज्य शासन द्वारा वन क्षेत्रों के विकास के साथ सामुदायिक वन प्रबंधन, लघु वनोपज संग्रहण और वन्य-प्राणी संरक्षण पर केंद्रित होगी। बताया गया है कि, यह आयोजन जम्बूरी मैदान में होगा। सम्मेलन में प्रदेश के तेंदूपत्ता संग्राहकों को लाभांश वितरण किया जाएगा।

1650352734 shivraj

15 हजार से ज्यादा गांव में किया जाएगा सम्मेलन का प्रसारण
तेंदूपत्ता लाभांश राशि चयनित पांच हितग्राही प्राप्त करेंगे। तीन जिलों हरदा, छिंदवाड़ा, बैतूल की वन समितियों के अध्यक्ष प्रतीक स्वरूप मंच पर आमंत्रित किए जाएंगे। सम्मेलन का प्रसारण वेबकॉस्ट से 15 हजार 608 ग्रामों में किया जाएगा। वन विभाग द्वारा करीब पांच हजार गांवों में प्रसारण व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।