MP : इंदौर में तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, सात की मौत, आठ घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

MP : इंदौर में तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, सात की मौत, आठ घायल

इंदौर में शनिवार सुबह बिजली के मीटर में शॉर्टसर्किट होने से एक तीन मंजिला इमारत में आग लग

मध्य प्रदेश के इंदौर में शनिवार सुबह बिजली के मीटर में शॉर्टसर्किट होने से एक तीन मंजिला इमारत में आग लग गई जिसमे सात लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। विजय नगर पुलिस थाने के प्रभारी तहजीब काजी के मुताबिक, आग से प्रभावित रिहायशी इमारत से पांच लोगों को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया, जबकि 11 अन्य को घायल हालत में अस्पताल भेजा गया जहां कुछ और लोगों ने डीएम तोड़ दिया।  
ज्यादातर लोगों की दम घुटने से गई जान
पुलिस अधिकारी ने बताया कि, आग बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी और इसने सबसे पहले इमारत की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। काजी के अनुसार, अग्निकांड में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से ज्यादातर की जान धुएं से दम घुटने के कारण गई। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

1651894835 fire

काफी तेजी से पहली थी आग
बता दें कि, इस इमारत में रहने वाले सभी लोग किराएदार थे, पुलिस मकान मालिक की तलाश कर रही है। अधिकारी ने बताया कि, आग इतनी तेजी से फैली थी की, धुंआ तेजी से फैल गया जिसमे से कुछ लोगों की दम घुटने से मौत हुई और जो नीचे की मंजिल में थे वह आग की चपेट में आ गए। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।