मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के एक ट्वीट से बवाल हो गया है, भारतीय जनता पार्टी के विधि प्रकोष्ठ ने अब इस मामले में एक्शन लेते हुए 41 जिलों में एफआईआर दर्ज कराई है, भाजपा की विधि प्रकोष्ठ ने प्रियंका गांधी के आलावा कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जानिए क्या वो ट्वीट जिससे हो रहा है इतना बवाल
प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को ट्विटर पर दावा किया था कि मध्य प्रदेश के ठेकेदारों के एक संघ ने हाई कोर्ट के जज को पत्र लिखकर शिकायत की है कि उन्हें 50 प्रतिशत कमीशन देने के बाद ही भुगतान मिलता है, उन्होंने आरोप लगाया था, कर्नाटक की भ्रष्ट बीजेपी सरकार 40 प्रतिशत कमीशन वसूलती थी, मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़कर आगे निकल गई है, कर्नाटक की जनता ने 40 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया अब मध्य प्रदेश की जनता 50 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार को सत्ता से हटाएगी।
भाजपा नेताओं ने सौंपा ज्ञापन
बताया गया कि प्रियंका और कमलनाथ के खिलाफ भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत 41 जिलों में एफआईआर दर्ज कराई गई है, कुछ भाजपा नेताओं ने एक ज्ञापन दिया है, जिसमें कहा गया है कि कुछ कांग्रेस नेता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गलत जानकारी साझा कर रहे हैं और इससे बीजेपी नेताओं की छवि खराब हो रही है, जांच चल रही है और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी, ज्ञापन में प्रियंका गांधी और कुछ अन्य कांग्रेस नेताओं के नाम का भी ज्रिक किया।
#WATCH | “There are thousands of issues, how many cases will BJP file? When corruption has come to the fore, what solutions are they left with?… Madhya Pradesh voters have decided to bid adieu to MP CM Shivraj Singh,” says Former MP CM Kamal Nath. pic.twitter.com/bGevN3hlK3
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 12, 2023
कई धाराओं में केस दर्ज
50 फीसदी कमीशन मामले में इंदौर के बाद भोपाल में भी एफआईआर दर्ज की गई है, प्रियंका गांधी, कमल नाथ, अरुण यादव, जयराम नरेश, शोभा ओझा और ज्ञानेंद्र अवस्थी, सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई बीजेपी भोपाल जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी के खिलाफ आईपीसी इन धाराओं 469,500,501 के तहत क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज किया गया।
#WATCH | Indore, MP: “Few BJP leaders have given a memo, in that, it is mentioned that some Congress leaders are putting out misinformation on social media platforms and their (BJP) leaders’ image being maligned due to this…probe is underway, action will be taken… pic.twitter.com/QM5p0gFMEp
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 12, 2023