MP : दलित महिला सरपंच की जूते-चप्पलों से पिटाई , आरोपियों के खिलाफ एसटी-एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

MP : दलित महिला सरपंच की जूते-चप्पलों से पिटाई , आरोपियों के खिलाफ एसटी-एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज

ये मामला मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पहाड़ी से सामने आया

ये मामला मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पहाड़ी से सामने आया है जहां दलित महिला सरपंच की जूते-चप्पलों से पिटाई की। आपको बता दे कि मध्य प्रदेश में दलित और आदिवासी वर्ग पर अत्याचार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। जहां गांव के दबंगों ने दलित महिला सरपंच को पीटा है।वही ,इस मामले में 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यादवों ने सरपंच जमीन पर पटक-पटककर जूते-चप्पलों से पीटा
खबरों के मुताबिक, ये मामला 16 जुलाई को रविवार का है ग्राम पंचायत पहाड़ी की सरपंच गीता जाटव का बड़ा बेटा गोपाल जाटव किसी काम से खरई गया था। वहां धर्मवीर ने एक कागज पर सरपंच की दस्तखत कराने की बात कही और कागज में क्या लिखा है, यह नहीं बताया तो गोपाल ने साइन करवाने से मना कर दिया, जिस पर धर्मवीर ने उसके साथ मारपीट कर दी। गोपाल की मां गीता जाटव जो सरपंच भी है, धर्मवीर यादव की शिकायत करने के लिए उसके घर जा रही थी। इस दौरान रास्ते में उसे धर्मवीर यादव, रामवीर यादव और मुलायम यादव ने घेर लिया। तीनों ने उसे जाति सूचक गालियां और तीनों ने उसे जमीन पर पटक-पटककर जूते-चप्पलों से पीटा। गीता का कहना है कि धर्मवीर बीते सालभर से लगातार उसे प्रताड़ित कर रहा है।
तीन आरोपियों के खिलाफ एसटी-एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज
एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ एसटी-एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ एसटी-एससी एक्ट तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।