MP : एक्शन मूड में दिखे CM शिवराज, सुबह साढ़ छह बजे बुलाई अधिकारियों की बैठक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

MP : एक्शन मूड में दिखे CM शिवराज, सुबह साढ़ छह बजे बुलाई अधिकारियों की बैठक

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह साढ़े छह बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह साढ़े छह बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों की बैठक बुलाई। सीएम ने यह बैठक सिवनी जिले में हाल ही में दो आदिवासियों की हत्या और नीमच जिले में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति को लेकर बुलाई। सीएम चौहान ने बैठक में दोनों जिलों के संबंधित अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने सहित अन्य निर्देश दिए।
जिलों में कुछ माफिया हैं, जो भोले-भाले लोगों को आगे करते हैं : सीएम चौहान
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सीएम चौहान ने दोनों जिलों के कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों और अन्य संबंधित अधिकारियों को सुबह बैठक में तलब कर तल्ख अंदाज में कहा कि, असाधारण कार्य करने वाले अधिकारियों के नाम उनके पास हैं, तो कुछ ऐसे नाम भी हैं, जिनकी जांच करायी जाएगी। वहीं बेहतर कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। चौहान ने कहा कि, वे जो भी कर रहे हैं, उसका उद्देश्य बेहतर से बेहतर कार्य करने का है। सीएम ने कहा कि जिलों में कुछ माफिया हैं, जो भोले-भाले लोगों को आगे करते हैं। हमें इनकी पहचान करनी है। सरकार को जनजातीय समुदाय में विकास के माध्यम से विश्वास पैदा करना है। ये हमारे भाई बहन हैं।

1652943449 mpcm

अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट
मुख्यमंत्री चौहान ने सिवनी जिले के कतिपय अधिकारियों के बारे में भी जानकारी तलब की और कहा कि वे इस संबंध में रिपोर्ट चाहते हैं। उन्होंने पेयजल व्यवस्था, प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी भी हासिल की और बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने नीमच जिले में भी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। चौहान ने इसके पहले हाल ही में इसी तरह सुबह सात बजे भी अधिकारियों की बैठक बुलायी थी। इन बैठकों में भोपाल के भी वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।