MP : CM शिवराज ने किया ऐलान, लता मंगेशकर के नाम पर होगा इंदौर का संगीत महाविद्यालय और ऑडिटोरियम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

MP : CM शिवराज ने किया ऐलान, लता मंगेशकर के नाम पर होगा इंदौर का संगीत महाविद्यालय और ऑडिटोरियम

इंदौर में स्वर कोकिला लता मंगेशकर की यादों को बनाए रखने के लिए यहां के संगीत महाविद्यालय और

मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में स्वर कोकिला लता मंगेशकर की यादों को बनाए रखने के लिए यहां के संगीत महाविद्यालय और प्रस्तावित ऑडिटोरियम को उनके नाम पर रखने का फैसला लिया गया है। यह ऐलान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के सात दिवसीय गौरव महोत्सव के समापन के मौके पर किया। इंदौर में मंगलवार की रात को आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, इंदौर को दुनिया का सबसे अच्छा शहर बनायेंगे। इसे देश का आई.टी. हब बनाया जाएगा। सुपर कॉरीडोर पर साढ़े चार करोड़ रुपए की लागत से स्टार्टअप पार्क बनाया जायेगा। इसके अलावा यहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टार्टअप ईको-सिस्टम विकसित किया जायेगा। इंदौर में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बन रहा है। अगले 10 वर्षों में इंदौर बैंगलुरु और हैदराबाद को पीछे छोड़ देगा।

1654066936 shivraj

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि इंदौर की भूमि पर स्व. लता मंगेशकर ने जन्म लिया। राजेन्द्र नगर में 24 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 1500 सीटर ऑडिटोरियम का नाम स्वर कोकिला लता मंगेशकर के नाम पर रखा जायेगा। चिमन बाग मैदान के पास स्थित संगीत महाविद्यालय का उन्नयन किया जायेगा तथा उसका नाम भी लता मंगेशकर के नाम पर रखा जायेगा।
सीएम चौहान ने कहा कि हमने संकल्प लिया है कि प्रदेश में कोई भी बच्चा कुपोषित नहीं रहेगा। मैं स्वयं आँगनवाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने एवं अन्य सामग्री माँगने निकलता हूँ। लोगों ने अपार उत्साह दिखाया है। इंदौर शहरवासियों ने आँगनवाड़ियों के लिये आज साढ़े आठ करोड़ रुपए के चैक प्रदान किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।