मध्य प्रदेश से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है। जहां मध्य प्रदेश के धार जिले के धामनोद खलघाट में एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। बस पुल की रेलिंग तोड़कर नर्मदा नदी में गिर गई जिसके कारण बस पानी में डूब गई और डूबने से 13 लोगों की मौत हो गयी। इंदौर आयुक्त और अन्य अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं और बचाव अभियान शुरू किया गया है।
इंदौर से महाराष्ट्र जा रही थी बस
मिली जानकारी के अनुसार एक महाराष्ट्र रोडवेज की बस जो इंदौर से पुणे की ओर जा रही थी जिसने खलघाट में 10 मिनट का ब्रेक भी लिया था। बस जब आगे बढ़ने लगी तब अचानक गलत दिशा से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में बस रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में गिर गई। इस बस में 13 लोग सवार थे जिसमे से 13 लोगों की मृत्यु की खबरों में पुष्टि की जा रही है. मौके पर पुलिस और स्थानीय लोग पहुंचे जिन्होंने बचाव और राहत का काम शुरू किया
हादसे पर संशय बरकरार
वहीं इस हादसे पर मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि इंदौर से पुणे जा रही महाराष्ट्र रोडवेज की बस धार जिले के खलघाट संजय सेतु से गिरकर 12 लोगों की मौत हो गई, 15 को बचा लिया गया। लेकिन बाद में जानकारी सामने आई कि बस में सिर्फ 13 लोगों हे सवार थे जिन सभी की मृत्यु हो चुकी है। इस बात पर अभी भी संशय बरकरार है कि आखिर बस में कितने लोग सवार थे और कितने लोग लापता हैं।
सीएम ने लिया संज्ञान
इस बस हादसे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने बस के नदी में गिरने की सूचना मिलते ही प्रशासन को जल्द पहुंचने का निर्देश दिया और एसडीआरएफ भेजने के निर्देश भी दिए।