MP : मिशनरी स्कूल में तोड़फोड़ करने के मामले में 11 लोग गिरफ्तार, 50 पर प्रकरण दर्ज कर पुलिस कर रही है तलाश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

MP : मिशनरी स्कूल में तोड़फोड़ करने के मामले में 11 लोग गिरफ्तार, 50 पर प्रकरण दर्ज कर पुलिस कर रही है तलाश

मिशनरी स्कूल में तोड़फोड़ के मामलें में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य 50

मध्यप्रदेश के विदिशा जिलें गंजबासौदा इलाके में धर्मांतरण को लेकर हुए मिशनरी स्कूल में तोड़फोड़ के मामलें में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य 50 के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात तक प्रदर्शन में शामिल 11 लोगों की गिरफ्तारी की गयी है। इस मामले में 50 लोगों को आरोपी बनाया गया है। फिलहाल क्षेत्र में स्थिति पुलिस नियंत्रण में है, लेकिन चर्च और स्कूल पर सुरक्षा की दृष्टि से आसपास के क्षेत्रों का पुलिस बल बुलाया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो 
यह घटना प्रदेश के गंजबासौदा तहसील के एक कान्वेंट स्कूल में आठ बच्चों का धर्मांतरण का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिस पर शहर भर में स्कूल प्रबंधन का विरोध होने लगा। कई संगठनों समाजों ने कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन भी दिए है। छह दिसम्बर को कुछ संगठनों ने इसका विरोध भी जताया। वहीं, स्कूल प्रबंधक द्वारा बच्चों के धर्मांतरण की बात को सिरे से खारिज कर दिया गया। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि, अपने समाज के बच्चो की एक संस्कार क्रिया की जाने की वीडियो को लोगों के गलत रूप में लिया है।
राजस्व अधिकारी कर रहें है जांच 
स्कूल प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि मामले की जांच के लिए जो लेटर मिला है, उसका जबाब देते हुए 8 बच्चों की सूची जांच अधिकारियों को देते हुए बताया गया है कि वे बच्चे ईसाई समुदाय के हैं। उधर, पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने बताया कि, राजस्व अधिकारियों द्वारा इस मामले की गहन जांच जारी है। जांच के बाद कि मामले की सही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। उन्होंने बताया कि स्कूल के बच्चों के किसी परिजन द्वारा उनके बच्चों के धर्म परिवर्तन की शिकायत दर्ज नही करायी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।