तुनिषा केस में आज दर्ज होगा मां का बयान, शीजान खान के रिमांड को 30 दिसंबर तक बढ़ाया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तुनिषा केस में आज दर्ज होगा मां का बयान, शीजान खान के रिमांड को 30 दिसंबर तक बढ़ाया

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने बीते शनिवार को सेट पर आत्महत्या कर ली थी। मामले में आरोपी शीजान

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने बीते शनिवार को सेट पर आत्महत्या कर ली थी। मामले में आरोपी शीजान खान ने सीक्रेट गर्लफ्रेंड होने की बात स्वीकार कर ली है। तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में पुलिस हत्या और सुसाइड दोनों मामलों के आधार पर जांच कर रही है। तुनिषा शर्मा सुसाइड केस के आरोपी शीजान खान की रिमांड 30 दिसंबर 2022 तक बढ़ा दी गई है। 
मां ने लगाए बॉयफ्रेंड शीजान खान पर गंभीर आरोप
आपको बता दें कि तुनिषा शर्मा के सुसाइड के बाद उनकी मां ने एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। शीजान पर आरोप है कि, उन्होंने तुनिषा को धोखा दिया है। तुनिषा के निधन के बाद ही उनकी मां ने वालिव पुलिस स्टेशन में शीजान के खिलाफ केस दर्ज कराया था और इसके बाद तुरंत पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। 
 शीजान लगातार अपने बयान बदल रहा
दरअसल, शो की शूटिंग के दौरान तुनिषा और शीजान को एक-दूसरे से प्यार हो गया था लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। वही पुलिस के मुताबिक तुनिषा की आत्महत्या की वजह उनका शीजान से ब्रेकअप है। इन सबके बीच एक्ट्रेस की ने शीजान खान के खिलाफ बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया था। जिसके बाद शीजान खान को वालीव पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 के तहत गिरफ्तार कर लिया था। शीजान 24 दिसंबर से पुलिस हिरासत में है और पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही है। पहले कहा जा रहा था कि शीजान लगातार अपने बयान बदल रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।