मां ने ममता को किया शर्मसार, अपनी ही बेटी पर किया कुल्हाड़ी से वार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मां ने ममता को किया शर्मसार, अपनी ही बेटी पर किया कुल्हाड़ी से वार

मां जो सिर्फ एक शब्द ही नहीं है बल्कि बच्चे के लिए अहसास है उस  आँचल का जिसके सहारे वो अपने हर गम और डर और दुःख को दूर कर लेता है।  लेकिन अगर क्या हो जब माँ ही अपने बच्चों को हत्या करने पर उतर आये।  शायद ऐसी घटनाओं को आपने काफी कम सुना होगा जहां माँ के कारण एक बच्चा अपनी जान गवां देता है, लेकिन आज जो हम आपको बताने वाले हैं वो घटना एक माँ की ममता को पूरी तरह से शर्मसार कर देता है।  जी हाँ ये घटना है मध्यप्रदेश की जहां एक माँ ने अपनी ही 13 साल की बेटी पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी।  आइये जानते हैं की पूरा मामला क्या है ?

क्या था पूरा मामला ?

ये घटना है मध्यप्रदेश के जिले छत्तरपुर की जहां जिले के भगवा थाने क्षेत्र के पुतरीखेरा गांव में एक निर्दयी माँ ने अपनी बच्ची पर पांचबार कुल्हाड़ी से वार करके उसको मौत के घात उतार दिया ! ये घटना जितनी असाधारण है उतनी ही खौफनाक भी क्योंकि हर तरफ यही सवाल उठ रहे हैं की एक माँ आखिरकार ऐसा कर कैसे कर सकती है ? दरअसल, मुन्ना अहिरवार और उसकी पत्नी ज्योति अपनी 13 साल की बेटी पूजा अहिरवार के साथ रहा करते थे।  जहां सोमवार को रात  करीबन 9 बजे ज्योति ने अपनी बेटी पूजा पर 5 बार कुल्हाड़ी से वार की, जिस कारण बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी।  सुचना मिलते ही मौके पर मध्यप्रदेश पुलिस वहाँ पहुंची जहां उन्होंने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  बताया जा रहा है की घटना के वक़्त पिता घर पर नहीं था।   वहीँ अभी इस बात की भी पुष्टि नहीं की गयी है की आखिरकार माँ ने बच्ची को मारा क्यों ? जिसकी जांच पड़ताल में पुलिस अभी लगी हुई है।  लेकिन आसपास पूछताछ करने पर ये पता चला है की महिला मानसिक रूप से बीमार थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।