पॉड टैक्सी योजना की भेंट चढ़ेंगे 240 से अधिक पेड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पॉड टैक्सी योजना की भेंट चढ़ेंगे 240 से अधिक पेड़

धर्मनगरी में बनने वाली एक स्वप्निल योजना पॉड टैक्सी के 20 किलोमीटर के मार्ग में 240 से ज्यादा

हरिद्वार, संजय (पंजाब केसरी): धर्मनगरी में बनने वाली एक स्वप्निल योजना पॉड टैक्सी के 20 किलोमीटर के मार्ग में 240 से ज्यादा पेड़ों पर आरी चलाई जाएगी। बताया जा रहा है तैयार किए गए प्राजेक्ट के अनुसार 240 से ज्यादा पेड़ों को काटा जाना है। जबकि कम से कम जगह पर तोड़फोड़ की कोशिश की जाएगी।
सबसे अधिक पेड़ सिटी अस्पताल से देश रक्षक कॉरिडोर के बीच 104 पेड़ काटे जाने प्रस्तावित बताये गए हैं। उत्तराखंड मेट्रो रेल कारपोरेशन के अनुसार कॉरिडोर बनाकर इस काम को पूरा करना है। पहले कॉरिडोर में सीतापुर से भारत माता मंदिर, दूसरे कॉरिडोर सिटी अस्पताल से दक्ष मंदिर, तीसरे कॉरिडोर वाल्मीकि चौक से ललतारौ पुल और अंतिम कॉरिडोर गणेशपुरम से डीएवी स्कूल के बीच होना है। इसके लिए एलिवेटेड स्टील ट्रैक बनाया जाना प्रस्तावित है। तीन साल में काम पूरा होना है।
चारों कॉरिडोर में 21 स्टेशन बनने है। पहले कॉरिडोर कॉरिडोर में सबसे अधिक 14 स्टेशन होंगे। सीतापुर, ज्वालापुर, आर्यनगर, रामनगर, सिटी अस्पताल, ऋषिकुल, हरिद्वार स्टेशन, वाल्मीकि चौक, मनसा देवी रोपवे, हरकी पैड़ी, खड़खड़ी, मोतीचूर, शांतिकुंज, भारत माता मंदिर, कनखल चौक, कनखल, गणेशपुरम, दक्ष मंदिर, ललतारौ ब्रिज, जगजीतपुर, डीएवी स्कूल पर स्टेशन बनने प्रस्तावित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।