Morbi Bridge Collapse: हादसे पर राजनीति करते सियासी दल! AAP प्रमुख ने की गुजरात में तत्काल विधानसभा चुनाव कराने की मांग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Morbi Bridge Collapse: हादसे पर राजनीति करते सियासी दल! AAP प्रमुख ने की गुजरात में तत्काल विधानसभा चुनाव कराने की मांग

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को कहा कि मोरबी पुल हादसा गुजरात में व्यापक

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को कहा कि मोरबी पुल हादसा गुजरात में व्यापक भ्रष्टाचार का परिणाम है।उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) के इस्तीफे और तत्काल विधानसभा चुनाव कराए जाने की भी मांग की। AAP प्रमुख ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि गुजरात में तुरंत विधानसभा चुनाव कराए जाने चाहिए। दिल्ली तथा पंजाब में सत्तारूढ़ AAP ने मोरबी पुल घटना पर राजनीति शुरू कर दी है।पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस हादसे को राज्य में होने वाले आगामी चुनाव में हथियार बनाने का प्रयास कर रहा है।  
हादसे में अभी तक 135 लोगों के मरने की पुष्टि
केजरीवाल ने सवाल पूछते हुए कहा, ‘‘घड़ी बनाने वाली ऐसी कंपनी को पुल निर्माण का ठेका क्यों दिया गया, जिसे इसका कोई अनुभव नहीं था?’’गौरतलब है कि गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बना ब्रिटिश युग का पुल रविवार को टूट गया था और इस दर्दनाक हादसे में अभी तक 135 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।
नगरपालिका के सोमवार को सामने आए दस्तावेज के अनुसार, मोरबी के घड़ी और ई-बाइक निर्माता ओरेवा ग्रुप को मोरबी नगर निकाय ने तारों से लटकते पुल का 15 वर्ष तक मरम्मत तथा रखरखाव का ठेका दिया था और बदले में कंपनी पुल का उपयोग करने वालों से 10 से 15 रुपये बतौर टिकट के लेती थी।
भाजपा को करना पड़ रहा है संघर्ष का सामना 
कंपनी ने 26 अक्टूबर को दावा किया था कि उसने मरम्मत कार्य में विशेषज्ञों की मदद ली थी और पुल में उपयोग सामग्री का निर्माण ‘विशेषज्ञ कंपनी’ ने किया था।आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख ने कहा कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि आगामी चुनाव में ‘आप’ उसे चुनौती देने वाली है। अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में पुल गिरने के बाद हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए सोमवार को होने वाले अपने रोड शो को भी स्थगित कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।