मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 9 अगस्त से होगा शुरू, हंगामेदार होने के आसार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 9 अगस्त से होगा शुरू, हंगामेदार होने के आसार

कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 9 से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा। यह

कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र  9 से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा। यह सत्र चार दिवसीय होगा और इसमें चार बैठकें होंगी। विधानसभा सचिवालय ने यह जानकारी दी। 
मानसून सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं, क्योंकि कोरोना संक्रमण के चलते सीमित अवधि के ही सत्र हो पाए हैं। अब कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के कारण सत्र में ज्यादा सदस्यों की संख्या मौजूद रह सकेगी। दमोह उपचुनाव के बाद यह सत्र हो रहा है । इसके अलावा, यह एक लोकसभा और तीन विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव से पहले का सत्र है, लिहाजा इस सत्र में सियासी गर्माहट रहने की संभावना है।
मानसून सत्र से पहले केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है जिसमें मध्य प्रदेश की हिस्सेदारी बढ़ी है। वहीं निगम मंडलों में नियुक्तियां प्रस्तावित है । इसके अलावा नगरीय निकाय और पंचायतों के चुनाव भी संभावित है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के कारण सरकार की जो नकारात्मक छवि बनी है उसे भी बेहतर बनाने की कोशिश में सरकार कदम उठा सकती है तो दूसरी ओर, विपक्ष हमलावर रह सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।