मनी लॉन्ड्रिंग केस : अनिल देशमुख के खिलाफ ED मामले की सुनवाई कर रहे जज का ट्रांसफर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मनी लॉन्ड्रिंग केस : अनिल देशमुख के खिलाफ ED मामले की सुनवाई कर रहे जज का ट्रांसफर

अनिल देशमुख की रिमांड के लिए ईडी की अर्जियों पर, और सांसदों तथा विधायकों से जुड़े अन्य मामलों

मनी लॉन्ड्रिंग केस में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की रिमांड के लिए ईडी की अर्जियों पर, और सांसदों तथा विधायकों से जुड़े अन्य मामलों में सुनवाई कर रहे स्पेशल जज एचएस सतभाई का तबादला कर दिया गया है। जज सतभाई इस साल जुलाई से यहां की सेशन कोर्ट में सांसदों और विधायकों से जुड़े मामलों की सुनवाई कर रहे थे। 
जज सतभाई ने सोमवार को अनिल देशमुख को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। देशमुख के मामले के अलावा जज सतभाई कथित महाराष्ट्र सदन घोटाले के संबंध में महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल के खिलाफ एक मामले की भी सुनवाई कर रहे थे। बाद में उन्हें आरोपमुक्त कर दिया गया।
देशमुख को एक नवंबर को ईडी ने धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया था। बॉबी हाई कोर्ट ने सोमवार को जारी एक अधिसूचना में कहा कि वह एचएस सतभाई, जज, नगर दीवानी अदालत और अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, मुंबई को जिला न्यायाधीश-2 और अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, केलापुर, जिला यवतमाल के रूप में तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित और नियुक्त कर रहा है।

BJP ने दी MVA सरकार को चुनौती- ठाकरे है अंशकालिक CM, विधानसभा करें भंग और दोबारा कराए जाएं चुनाव

पूर्वी महाराष्ट्र में यवतमाल जिला मुंबई से 685 किमी दूर स्थित है। न्यायाधीश सतभाई ने हाल में महाराष्ट्र सदन मामले में भुजबल और अन्य को आरोपमुक्त कर दिया था। मामले में सुनवाई के दौरान उन्होंने कहा कि इस बात के कोई ठोस सबूत नहीं हैं कि दिल्ली में नए महाराष्ट्र सदन के निर्माण के अनुबंध में भुजबल और उनके परिजनों ने किसी भी प्रकार की ‘‘रिश्वत’’ ली।
न्यायाधीश सतभाई एक सहकारी बैंक में कथित घोटाले से संबंधित मामले में शिवसेना के पूर्व सांसद आनंद अडसुल की अग्रिम जमानत याचिका पर भी सुनवाई कर रहे थे। वह महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता एकनाथ खडसे से जुड़े कथित पुणे भूमि सौदे के मामले की भी सुनवाई कर रहे थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।