मनी लॉन्ड्रिंग केस : अनिल देशमुख को गिरफ्तारी के बाद चिकित्सकीय जांच के लिए ले जाया गया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मनी लॉन्ड्रिंग केस : अनिल देशमुख को गिरफ्तारी के बाद चिकित्सकीय जांच के लिए ले जाया गया

देशमुख को मंगलवार को चिकित्सकीय जांच के लिए दक्षिण मुंबई स्थित सरकारी जेजे अस्पताल ले जाया गया। एक

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख से धनशोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की सोमवार देर रात तक जारी पूछताछ  के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।  इसके बाद देशमुख को मंगलवार को चिकित्सकीय जांच के लिए दक्षिण मुंबई स्थित सरकारी जेजे अस्पताल ले जाया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। देशमुख को धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है।
1635833106 anil deshmukh 76
12 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ करने के बाद सोमवार देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया था
प्रवर्तन निदेशालय ने देशमुख से 12 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ करने के बाद सोमवार देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। धन शोधन का यह मामला महाराष्ट्र पुलिस प्रतिष्ठान में कथित वसूली गिरोह से जुड़ा है। अधिकारी ने बताया कि ईडी कार्यालय में रात बिताने के बाद देशमुख को सुबह करीब सवा 10 बजे अस्पताल लाया गया। इसके बाद उन्हें एक विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।