मोदी का केदारनाथ दौरा आचार संहिता का उल्लंघन नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोदी का केदारनाथ दौरा आचार संहिता का उल्लंघन नहीं

अजय भट्ट का कहना है कि पीएम केदारनाथ में चुनावी प्रचार-प्रसार के लिए बल्कि, आत्मिक शांति और विश्व

देहरादून : पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर कांग्रेस द्वारा उठाये गए अचार सहिंता उल्लंघन के सवाल पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी ने कहा है कि केदारनाथ मोदी की तपस्थली है और वो आज नहीं पिछले कई सालों से यहां आते रहे हैं। बीजेपी ने कांग्रेस नेताओं को भी धार्मिक स्थलों पर जाकर पूजा-पाठ करने की नसीहत दी है। प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का कहना है कि पीएम केदारनाथ में चुनावी प्रचार-प्रसार के लिए बल्कि, आत्मिक शांति और विश्व शांति की कामना के लिए आए हैं।

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं। वहीं, कांग्रेस ने पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को आचार संहिता का उल्लंघन बताया है, साथ ही कांग्रेस ने इसकी शिकायत निर्वाचन अधिकारी से भी की है। ऐसे में बीजेपी ने कांग्रेस द्वारा उठाये गए अचार सहिंता उल्लंघन के सवाल पर पलटवार किया है। प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का कहना है कि केदारनाथ कई सालों से पीएम मोदी की तपस्थली रही है और वह कई बार यहां आते रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी केदारधाम में विश्व शांति की कामना के लिए आए हैं।

भट्ट ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम के दौर को लेकर अचार सहिंता उल्लंघन के सवाल कांग्रेस की बौखलाहट को दर्शाता है।पीएम मोदी केदारनाथ किसी चुनाव प्रचार के लिए नहीं आए हैं। वह आत्मिक शांति और साधना के लिए केदार धाम पहुंचे हैं। अजय भट्ट ने कहा कि वह चाहते हैं कि कांग्रेस के लोग खासतौर पर राहुल और सोनिया गांधी को भी धार्मिक स्थल पर हो आएं और उन्हें ऐसा करने से कोई नहीं रोकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।