रुद्रपुर : राज्य में अर्से से मौन पड़ा विपक्ष मोदी के आने की खबर से एकजुट दिखा। ये एकजुटता अंबेडकर पार्क में दिखी तो भारतीय जनता पार्टी और खास तौर पर नरेंद्र मोदी के खिलाफ बिगुल बज उठा। अंबेडकर पार्क में जमा हुए कांग्रेसी चौकीदार चोर के नारे लगाते रहे और प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मंच से मोदी को कोसते रहे। अंबेडकर पार्क से हाथों में काले झंडे और कांग्रेस के झंडे लेकर मोदी मैदान की ओर बढ़ रहे कांग्रेसियों को पुलिस से दो चार होना पड़ा।
पुलिस और कांग्रेसियों की ओर से जीभर जो जोर लगा, लेकिन अंत में पुलिस ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष इंद्रा ह्रदयेश समेत सैकड़ों कांग्रेसियों को हिरासत में ले लिया। अंबेडकर पार्क में विरोध रैली से पहले एक सभा आयोजित की गई। जिसमें कांग्रेसियों ने मोदी को जमकर कोसा। एक ओर सभा चल रही थी तो दूसरी ओर रह-रह कर कांग्रेसियों का हुजूम अंबेडकर पार्क की ओर बढ़ रहा था।
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के भाषण के बाद कांग्रेसियों ने अंबेडकर पार्क से मोदी मैदान के लिए कूच किया, लेकिन कांग्रेस की योजना को फ्लाप करने के लिए पुलिस बल पहले से ही मौजूद था। अंबेडकर पार्क से अग्रसेन चौक तक की रोड को पुलिस ने बेरीकेडिंग के जरिये बंद कर दिया। इधर, सभा खत्म होते ही कांग्रेसी हाथ में काले झंडे व कांग्रेसी झंडे लेकर मोदी मैदान की ओर निकल पड़े, लेकिन पुलिस ने कांग्रेसियों को अग्रसेन चौक पार नहीं करने दिया।
इससे पहले ही पुलिस ने लाइन बनाकर कांग्रेसियों को रोकने की कोशिश की और इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई। कांग्रेसियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पहले से ही इंतजाम कर रखे थे। एक एक को पकड़ कर पुलिस ने बसो में डाला और गदरपुर पहुंचा दिया। पुलिस ने सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसियों की गिरफ्तारी की। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, किशोर उपाध्याय, इंदिरा हृदयेश, महेंद्र सिंह पाल, आदेश चौहान, राज पाल खैरोला, भुवन कापड़ी, तिलक राज बेहड़, नारायण पाल, हिमांशु गाबा, विक्रम रावत, सूर्य कांत धस्माना, मंत्री प्रसाद नैथानी, सुमित ह्रदयेश, नारायण सिंह बिष्ट आदि थे।
– सुरेंद्र तनेजा