मोदी केवल जुमलेबाज पीएम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोदी केवल जुमलेबाज पीएम

विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों में कांग्रेस की जीत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव

हल्द्वानी : विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों में कांग्रेस की जीत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत हल्द्वानी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का श्रेय राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ-साथ सभी कार्यकर्ताओं को दिया।

हरीश रावत ने कहा कि इन तीन राज्यों में जो कांग्रेस की जीत हुई वह पार्टी के कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है। देश की राजनीति में अब राहुल गांधी की स्वीकार्यता बढ़ रही है।

कांग्रेस लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए देशभर में एक विजन के साथ काम कर रही है, क्योंकि देश को भाजपा, मोदी और आरएसएस के हाथ से बचाना है। इसी वजह से एकजुट होने की जरूरत है। खुशी जाहिर करते हुये उन्होंने कहा कि देश के युवा भी अब इसको लेकर आगे आ रहे हैं।

तीनों राज्यों में जनता की जीत बताया… हरीश रावत ने कहा कि इन तीन राज्यों में एक तरह से जनता की जीत है। लोग बीजेपी की जनविरोधी नीतियों से बेहद परेशान हैं। साथ ही कहा कि जो जनभावना देश में बनी है कि मोदी केवल जुमलेबाज प्रधानमंत्री हैं, उन्हें धरती पर कुछ दिखायी नहीं दे रहा है और बीजेपी की जो नीतियां हैं वह भी ठीक नहीं हैं, ये उसी भावना की जीत है।

रावत ने कहा हो चुकी है परिवर्तन की शुरुआत
उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं और राहुल गांधी की मेहनत की जीत है। उन्होंने कहा कि इस जीत को वह 2019 लोकसभा की जीत की बुनियादी के रूप में देखते हैं। राज्यों के मुख्यमंत्री को लेकर उन्होंने कहा कि निर्णय हो चुका है। हरीश रावत ने कहा कि परिवर्तन की शुरुआत हो चुकी है और ये 2019 के चुनाव में नजर आयेगा।

उन्होंने बताया कि जनता की मानसिकता में परिवर्तन आ चुका है। राजनीति परिवर्तन सरकार के रूप में आगामी चुनाव में देखने को मिलेगा। उसके लिये कांग्रेस सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। रावत ने कहा कि जनता के सामने मात्र कांग्रेस ही सबसे बड़ा विकल्प है। इस जीत से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी भारी जोश और उत्साह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।