मोदी सरकार ने ग्रामीण विद्युतीकरण योजना का सिर्फ नाम बदला : आरपीएन सिंह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोदी सरकार ने ग्रामीण विद्युतीकरण योजना का सिर्फ नाम बदला : आरपीएन सिंह

NULL

कुशीनगर : कुशीनगर लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार आर.पी.एन. सिंह ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने सिर्फ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की ग्रामीण विद्युतीकरण योजना का नाम बदला है। उन्होंने कहा कि राजग सरकार ने जिले में इस परियोजना पर एक रुपया भी खर्च नहीं किया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 में किये गये वादों को पूरा करने में असफल रहे हैं।

सिंह ने कहा, ‘‘यहां बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा है। प्रधानमंत्री ने इसे छुआ तक नहीं जो कि बेहद दुखद और खतरनाक है। यह युवा देश है। पिछले 45 सालों में बेरोजगारी कभी भी इतनी अधिक नहीं रही।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कुशीनगर में बिजली के सारे कनेक्शन राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत दिये गये। मैंने इस परियोजना के लिये यहां 232 करोड़ रुपये का आवंटन कराया। निश्चितरूप से नाम बदलकर दीन दयाल उपाध्याय (ग्राम ज्योति) योजना कर दिया गया लेकिन मौजूदा सरकार के दौरान जिले में एक रुपया भी खर्च नहीं किया गया।’’ कुशीनगर उन चुनिंदा जिलों में से एक है जहां कांग्रेस और भाजपा की सीधी टक्कर है।

भाजपा ने इस चुनाव में राजेश पांडेय की जगह विजय कुमार दूबे को उतारा है। दूबे भाजपा में शामिल होने से पहले कांग्रेस में थे। वह इससे पहले हिंदू युवा वाहिनी से भी जुड़े रह चुके हैं।बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के गठबंधन ने यहां से नथुनी प्रसाद कुशवाहा को उतारा है। पिछले लोकसभा चुनाव में पांडेय को करीब 3.70 लाख वोट मिले थे और वह करीब 86 हजार वोट से जीते थे। सिंह को 2.84 लाख वोट मिले थे और वह दूसरे स्थान पर रहे थे। तीसरे स्थान पर बसपा को 1.32 लाख वोट मिले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।