पंजाब के लुधियाना से सननीखेज मामला सामने आया है दरअसल यहां से सोमवार को भीड़ ने एक पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ की है। बताया जा रहा है कि भीड़ ने पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों पर हमला भी किया। पूरी घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है।
भीड़ ने एक पेट्रोल पंप में तोड़फोड़ की
बता दे पंजाब के लुधियाना में सोमवार को भीड़ ने एक पेट्रोल पंप में तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं भीड़ ने पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों पर हमला भी किया है। इस पूरू घटना का सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो चुका है।
14 जून को हरियाणा में भी किया गया था हमला
इस मामलो को लेकर बताया जा रहा है कि इससे पहले 14 जून को हरियाणा के गुरुग्राम में पुरुषों के एक समूह ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड की एक टीम पर हमला किया था। टीम अभियान के तहत बिजली कनेक्शन की जांच करने के लिए शर्मा किशोर नामक व्यक्ति के आवास पर पहुंची थी। तभी भीड़ ने उन पर हमला कर दिया था।