मनसे की संजय राउत को धमकी, 'अपना लाउडस्पीकर बंद करें नहीं तो.........' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मनसे की संजय राउत को धमकी, ‘अपना लाउडस्पीकर बंद करें नहीं तो………’

लाउडस्पीकर को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने राज्य सरकार को अल्टीमेट देने के बाद शिवसेना सांसद संजय

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) उद्धव सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाए हुए है। राज्य सरकार को अल्टीमेट देने के बाद मनसे ने शिवसेना सांसद संजय राउत को सीधे तौर पर चेतावनी दे डाली है। मनसे कार्यकर्ताओं ने शिवसेना के अखबार सामना के ऑफिस के सामने राज ठाकरे की तस्वीर वाला एक बड़ा पोस्टर लगाया है।
पोस्टर के जरिए शिवसेना के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत को चेतावनी दी गई है। दरअसल, कुछ साल पहले मनसे के कार्यकर्ताओं ने संजय राउत की कार को पलट दिया था। मनसे की ओर से जारी पोस्टर में पूछा गया है कि क्या इसे दोहराया जाना चाहिए? इस पोस्टर में लिखा गया है कि संजय राउत अपना लाउडस्पीकर बंद करें नहीं तो मनसे अपने स्टाइल में इसे बंद कराएगी। 
मारुति मंदिर में महाआरती करेंगे राज ठाकरे 
इससे पहले शुक्रवार को मनसे ने हनुमान चालीसा को लेकर शुरू किए गए अपने आंदोलन को और आगे बढ़ाने का फैसला किया है। मुंबई और ठाणे के बाद मनसे अब इस आंदोलन को पुणे में तेज करेगी। इस सिलसिले में मनसे प्रमुख राज ठाकरे आज पुणे के खालकर चौक मारुति मंदिर में महाआरती करेंगे। मनसे ने दावा किया है कि शाम 6 बजे होने वाली इस महाआरती में पार्टी के नेता, कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में आम लोग शामिल होंगे।
MNS प्रमुख की उद्धव सरकार को चेतावनी
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर राज्य सरकार और पुलिस ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाया तो मनसे मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा बजाएगी। इसी क्रम में पार्टी की ओर से बड़ा ऐलान हुआ है कि हनुमान जयंती पर पुणे शहर में हनुमान चालिसा का पाठ और महा आरती का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में ठाकरे भी मौजूद रहेंगे।

हनुमान जयंती के अवसर पर राज ठाकरे पुणे के मंदिर में पढ़ेंगे हनुमान चालिसा का पाठ, MNS ने जारी किया पोस्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।