MNS नेता ने Tweet की शरद पवार-BJP नेता की तस्वीर, राज ठाकरे के खिलाफ गठजोड़ का किया दावा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

MNS नेता ने Tweet की शरद पवार-BJP नेता की तस्वीर, राज ठाकरे के खिलाफ गठजोड़ का किया दावा

मनसे नेता संदीप देशपांडे ने शरद पवार और बृज भूषण सिंह पर राज ठाकरे के खिलाफ गठजोड़ करने

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता संदीप देशपांडे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं सांसद बृज भूषण सिंह की एक तस्वीर ट्वीट की। तस्वीर के साथ उन्होंने दावा किया कि राकांपा प्रमुख और बीजेपी नेता ने राज ठाकरे के खिलाफ गठजोड़ किया था।
मनसे के नेता संदीप देशपांडे ने एक कुश्ती कार्यक्रम में पवार और सिंह के साथ होने की एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, ”…दोनों ने राज साहब के खिलाफ गठजोड़ किया था।” हालांकि, महाराष्ट्र के गृह मंत्री और राकांपा नेता दिलीप वालसे पाटिल ने देशपांडे के दावे को खारिज करते हुए कहा कि पवार और सिंह की तस्वीर कुश्ती प्रतियोगिता की थी और इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश से सांसद बृज भूषण सिंह ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे को चेतावनी दी थी कि जब तक वह अतीत में किये गए उत्तर भारतीयों के ”अपमान” को लेकर माफी नहीं मांग लेते, तब तक उन्हें अयोध्या में घुसने नही दिया जाएगा। 

ठाकरे ने रविवार को कहा कि वह उत्तर प्रदेश के अयोध्या नहीं जा रहे हैं क्योंकि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को कानूनी पचड़ों में ”फंसाने” की साजिश रची जा रही है। मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग को लेकर हाल में चर्चा में रहे राज ठाकरे ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि वह पांच जून को अयोध्या नहीं जाएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।