मनसे प्रमुख राज ठाकरे के मोदी विरोधी रूख से हमें होगा फायदा : राकांपा नेता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मनसे प्रमुख राज ठाकरे के मोदी विरोधी रूख से हमें होगा फायदा : राकांपा नेता

राज ठाकरे ने यहां बुधवार को राकांपा प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। उल्लेखनीय है कि 2014 के

राकांपा का मानना है कि बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे के हमले से आगामी लोकसभा चुनावों में खासकर महाराष्ट्र के शहरी इलाकों में कांग्रेस-राकांपा गठबंधन को फायदा होगा। राज ठाकरे ने मंगलवार को अपनी अपील में कहा था कि लोकसभा चुनाव में मोदी और बाकी देश के बीच का मुकाबला है।

राज ठाकरे ने यहां बुधवार को राकांपा प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। उल्लेखनीय है कि 2014 के चुनाव में मनसे कोई भी सीट नहीं जीत पायी थी। उस साल विधानसभा चुनाव में पार्टी केवल एक सीट जीत पायी थी। महाराष्ट्र में अगले महीने चार चरण में मतदान होगा। धुले से बीजेपी के बागी विधायक अनिल गोटे ने बुधवार को पवार से मुलाकात की।

गोटे ने पवार से कहा कि उनका एकमात्र मकसद केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के स्थानीय सांसद सुभाष भामरे को हराना है। विधायक ने स्पष्ट किया कि उन्होंने पवार से मदद नहीं मांगी बल्कि राकांपा प्रमुख को अपने रूख से वाकिफ करा दिया।

राज ठाकरे और पवार के बीच मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर राकांपा के एक नेता ने कहा, ‘‘यह मुलाकात हमारी पार्टी के लिए शुभ संकेत है। कई शहरी क्षेत्रों में मनसे का प्रभाव है। मनसे औपचारिक रूप से प्रस्तावित गठबंधन का हिस्सा नहीं है लेकिन ठाकरे के कल के रूख से हमें फायदा होगा।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।